
बेटियों ने किया मां का कत्ल... कहीं प्रेम-प्रसंग बनी वजह, तो किसी ने संपत्ति के लिए मारा
AajTak
महाराष्ट्र के रायगढ़ से दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बेटियों ने मां का कत्ल कर दिया. दोनों घटना 10 से 13 सितंबर के बीच की है. एक मामले में जब मां को बेटी के प्रेम प्रसंग की भनक लगी, तो उसकी हत्या कर दी गई था. दूसरे मामले में बेटी ने संपत्ति के लिए मां की हत्या कर दी.
रायगढ़ जिले के खालापुर में 10 सितंबर को संगीता जोरे (42) की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. इस कत्ल को उनकी बेटी भारती जोरे (20) और उसके प्रेमी संतोष नांदगांवकर (32) ने मिलकर अंजाम दिया. संगीता ने अपनी बेटी को सुबह-सुबह प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
इसके बाद मां को चुप कराने के लिए प्रेमी संतोष के साथ मिलकर भारती ने अपनी मां की जान ले ली. भारती अपनी मां का हाथ-पैर पकड़े रही और संतोष ने कंबल से संगीता का गला घोंट दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को छत पर एक पाइप से लटका दिया. ताकि, ऐसा लगे कि संगीता ने आत्महत्या की है.
बहन ने देख ली थी पूरी वारदात भारती की छोटी बहन सुरेखा जोरे (18) ने पूरी घटना छुपकर देख ली थी. इस घटना के तीन दिन बाद उसने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को बता दी. इसके बाद खालापुर पुलिस ने भारती और संतोष को गिरफ्तार कर लिया.
दूसरी घटना में बेटी ने संपत्ति के लिए किया मां का कत्ल वहीं दूसरी घटना 13 सितंबर को पनवेल में घटी. यहां प्रिया नाइक नाम की एक महिला की लाश उसके घर में पड़ी मिली थी. उसके मुंह और नाक से खून रिस रहा था. पोस्टमार्टम में इस बात का भी खुलासा हुआ कि मौत से पहले महिला ने काफी संघर्ष किया था. वहीं रस्सी जैसे किसी चीज से गला घोंटने की भी पुष्टि हुई. इसके बाद रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू हुई.
पति से अलग रहती थी बेटी पनवेल के पुलिस इंस्पेक्टर ने मामले में मृतक की बेटी प्रणाली नाइक से पूछताछ शुरू की. प्रणाली अपने पति से अलग रहती है और उसके तलाक का मामला चल रहा है. पूछताछ में प्रणाली ने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया. इससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ. बाद में पता चला कि प्रिया नाइक के पास करीब 12 फ्लैट और दो दुकानें थी. हर महीने इनसे अच्छी-खासी रकम आती थी. वहीं प्रणाली इन पैसों को अपने दोस्तों में खूब लुटाती थी और मां के साथ ही रहती थी.
दोस्तों के साथ पार्टी करने की थी बेटी को बुरी आदत पुलिस के अनुसार प्रणाली मां की सारी संपत्तियों पर अपना कब्जा चाहती थी. क्योंकि उसे अपनी मां से बार-बार पैसे नहीं मंगने पड़े. प्रिया प्रणाली के पैसे खर्च करने पर गुस्सा होती थी. क्योंकि प्रणाली अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने में काफी पैसा खर्च करती थी. यही कारण है कि एक समय प्रिया ने अपनी बेटी को पैसे देना बंद कर दिया था. तब प्रणाली ने मां के गहने चुराकर गिरवी रख दिये थे. इस पर भी काफी विवाद हुआ था.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










