
बेंगलुरु: ऑटो रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी, अब पहले 2 किलोमीटर के लिए देने होंगे 36 रुपये
AajTak
बेंगलुरु शहरी जिले की क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 36 रुपये कर दिया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा. हर अतिरिक्त किलोमीटर पर अब 18 रुपये देने होंगे. रात के समय 10 बजे से सुबह 5 बजे तक डेढ़ गुना किराया लगेगा.
बेंगलुरु शहरी जिले की क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने सोमवार को ऑटो रिक्शा किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब न्यूनतम किराया पहले 2 किलोमीटर के लिए 30 रुपये से बढ़ाकर 36 रुपये कर दिया गया है. यह नई दरें 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगी और यह सिर्फ ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) क्षेत्र में ही लागू होंगी.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, 2 किलोमीटर के बाद हर किलोमीटर के लिए 18 रुपये किराया लिया जाएगा. वहीं, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सफर करने पर सामान्य किराए के अलावा आधा किराया अतिरिक्त लिया जाएगा. यानी रात का किराया डेढ़ गुना हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: सवारी को बनाता शिकार... दिल्ली में ऑटो ड्राइवर ने उड़ाए 20 लाख के सोने के गहने, गैंग का भंडाफोड़
प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी ऑटो रिक्शा चालकों को 31 अक्टूबर 2025 तक मीटर की दोबारा जांच करानी होगी और उसमें संशोधित किराया भी दर्शाना अनिवार्य होगा.
यूनियन ने 40 रुपये तक बढ़ाने की मांग की थी
पिछले कुछ महीनों से ऑटो चालक और यूनियनों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनकी मांग थी कि न्यूनतम किराया 40 रुपये और प्रति किलोमीटर किराया 20 रुपये किया जाए. हालांकि, सरकार ने इस पर आंशिक सहमति जताते हुए किराया 36 रुपये तक बढ़ाया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










