
बुरे दौर में सहारा बने सलमान खान की फिल्म ठुकरा चुके हैं गोविंदा, ये थी वजह
AajTak
सलमान खान की मूवी पार्टनर से गोविंदा ने कमबैक किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं करियर के बुरे दौर में मदद करने वाले सलमान को गोविंदा एक फिल्म के लिए ना भी कह चुके हैं. जानेें क्या रही इसकी वजह.
गोविंदा और सलमान खान की दोस्ती कितनी खास है ये बात किसी से छिपी नहीं है. सलमान ने तो गोविंदा के डूबते करियर को सहारा तक दिया था. सलमान की मूवी पार्टनर से गोविंदा ने कमबैक किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं करियर के बुरे दौर में मदद करने वाले सलमान को गोविंदा एक फिल्म के लिए ना भी कह चुके हैं. गोविंदा ने क्यों ठुकराई थी सलमान खान की फिल्म? ये फिल्म मराठी मूवी Shikshanachya Aaicha Gho का रीमेक थी. अब सलमान की फिल्म के ऑफर को ठुकराना गोविंदा के लिए भी इतना आसान नहीं रहा होगा. गोविंदा को इस फिल्म की कहानी खास पसंद नहीं आई थी. इसलिए उन्होंने इस मूवी को ना करने का फैसला लिया. अपने इस फैसले के बारे में गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था- सच कहूं तो मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी. एक पिता के खिलाफ जब सभी चले जाते हैं तो वो मुख्यमंत्री के पास जाता है. लेकिन फैक्ट ये था कि पिता की ही गलती होती है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











