
बुमराह, गिल, पंत, राहुल... टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के 5 दावेदार, कैसा है इनका इंग्लैंड की धरती पर रिकॉर्ड
AajTak
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अब टेस्ट कप्तान की तलाश है. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कप्तानी करने के लिए भारतीय टीम में एक नहीं बल्कि पांच-पांच दावेदार हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जो कैप्टेंसी की रेस में चल रहे हैं और उनका इंग्लैंड में कैसा रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा का संन्यास, फिर विराट कोहली का संन्यास... अब कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? भारतीय क्रिकेट जगत इस समय इसी सबसे बड़े सवाल से जूझ रहा है. रोहित ने टेस्ट कप्तानी का सिंहासन त्यागा, अब सिंंहासन के कई दावेदार हैं. या कहें तो इस समय टीम इंडिया में टेस्ट कप्तानी के मोटा-मोटी पांच दावेदार हैं.
शुभमन गिल और ऋषभ पंत IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में कप्तानी कर रहे हैं. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की टेस्ट में कमान संभाल चुके हैं. केएल राहुल तो आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं. रवींद्र जडेजा इस समय टीम इंडिया में उम्र के लिहाज से सबसे ज्यादा सीनियर हैं. यही कुछ बातें इन पांचों खिलाड़ियों को उनके कप्तान बनने का दावेदार बनाती हैं. 36 साल के जडेजा के समर्थन में तो रविचंद्रन अश्विन भी उतर पड़े और यहां तक कह दिया कि उनको कम से कम दो साल तक कप्तानी के ऑप्शन पर देखना चाहिए.
भारत को इंग्लैंड दौरे पर कुल 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को संभावित है. इसी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसे भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर के साथ टीम इंडिया का भावी टेस्ट कप्तान संबोधित कर सकता है.
ऐसे में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको लेकर हाल में कई वजह से चर्चा हुई है कि वे भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं , वहीं हमने इस दौरान इन खिलाड़ियों के इंग्लैंड की धरती पर प्रदर्शन को भी देखा? इन सबकी मजबूती-कमजोरी क्या है? वो भी जाना..
खिलाड़ियों की कमजोरी और मजबूती1: जसप्रीत बुमराह: 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में कप्तानी कर चुके हैं, वहीं वो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहल पर्थ और सिडनी टेस्ट की कप्तानी कर चुके हैं. यह बात उनके पक्ष में जाती है, लेकिन उनका अचानक इंजर्ड हो जाना सवाल खड़े करता है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में भी सभी टेस्ट मैच खेलेंगे, यह भी सवाल है क्योंकि वो हाल में इंजरी से वापस लौटे हैं.
2: शुभमन गिल: 25 साल के शुभमन गिल IPL में गुजरात टाइटन्स की कमान संभाल रहे हैं, वो 2018 में भारतीय अंडर 19 टीम की उपकप्तानी कर चुके हैं. जो बात उनके पक्ष में जाती है.













