
बीच सड़क Tata Punch में लगी आग, मिनटों में जलकर ख़ाक हुई SUV! देखें वीडियो
AajTak
Tata Punch को कंपनी ने हाल ही में बाजार में लॉन्च किया है, ये कंपनी की सबसे किफातयी एसयूवी है. बीते ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा मोटर्स ने Punch CNG को भी शोकेस किया था, जिसे बहुत जल्द ही डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है.
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती एसयूवी के तौर पर Tata Punch को बाजार में लॉन्च किया था. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इस छोटी एसयूवी ने मार्केट में आते ही खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन हाल ही में टाटा पंच में आगजनी का मामला सामने आया है, जिसमें सड़क पर चलती हुई SUV में अचानक से आग लग गई और कार में सवार यात्रियों ने बमुश्किल कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये एसयूवी धू-धू कर जलती नज़र आ रही है.
दरअसल, ये मामला गुजरात के नवसारी अलीपुर ब्रिज का है, जहां पर Tata Punch कार में अचानक से आग लग गई. नवसारी जिले से गुजरते समय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 48 पर अलीपुर गांव के पास इस कार में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास से गुजर रहे अन्य राहगीरों व वाहन चालकों के बीच भगदड़ मच गई. इस घटना के बारे में कार मालिक प्रबल ने आज तक से बातचीत में बताया कि, उन्होनें तकरीबन एक महीने पहले ही Tata Punch AMT Accomplished वेरिएंट खरीदा था और अभी इस एसयूवी की पहली सर्विसिंग भी नहीं हुई थी, कि कार जलकर खाक हो गई.
प्रबल ने बताया कि, बीते 1 अप्रैल को वो अपने परिवार के साथ Tata Punch एसयूवी में मुंबई से गुजरात आ रहे थें. रास्ते में अलीपुर गांव के पास हाइवे पर उनकी कार के लेफ्ट हेडलैंप में से अचानक से धुंआ निकलने लगा. धुएं को देखकर वो घबरा गएं और उन्होनें तत्काल कार रोक दी और बाहर निकल कर देखा कि, कार के हेडलैंप में आग लग गई थी. जिसके बाद उन्होनें कार में सवार अपने परिजनों को बाहर निकाला.
इससे पहले कि प्रबल कुछ समझ पातें कार में धू-धू कर आग पकड़ने लगी और देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग के चपेट में आ गई. बीच सड़क पर जलती कार को देख उन्होनें तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया. हालांकि सूचना पाते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गया और कार में लगी आग को बुझाया. लेकिन तब तक कार बुरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.
कैसी लगी Tata Punch में आग:
टाटा पंच में आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है. प्रबल ने बताया कि, उन्होनें इस घटना के बारे में स्थानीय डीलरशिप को भी सूचना दी है और टाटा मोटर्स की टीम इस घटना की जांच कर रही है. अभी कार में आग लगने के कारणों का सटीक पता नहीं चल सका है, जो कि जांच का विषय है. प्रबल ने बताया कि, इस घटना की FSC रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आग के कारणों का पता चल सकेगा.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









