
बीच सड़क चलती Maruti कार में लगी आग... जिंदा जल गया शख्स! Hybrid कार में आग लगने के क्या हो सकते हैं कारण?
AajTak
एक स्टडी के मुताबिक पेटोल-डीजल, CNG या इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में हाइब्रिड कारों में आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है. इस घटना में जो कार शामिल थी वो Maruti XL6 Hybrid वेरिएंट थी. कार में इस कदर आग लगी कि, कार चालक बाहर भी निकल पाया और जिंदा जल गया.
बेंगलुरु-तुमकुरु रोड पर अंचेपाल्या में जिंदल के पास एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) में आग लगने से 48 वर्षीय एक रियल-स्टेट एजेंट की जलकर मौत हो गई. कार में आग इस कदर भड़की कि, उसमें सवार कार चालक अपनी जान बचाने के लिए कार से बाहर भी निकल पाया और कुछ ही पलों में वो आग की लपटों से घिर गया. भयावह आग की लपटों से झुलसे कार चालक की पहचान करना मुश्किल हो गया था. चूंकि वाहन कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गया, इसलिए पीड़ित बाहर नहीं निकल सका.
बताया जाता है कि कार चालक ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन गाड़ी का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया था. पास के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंगुइशर) से आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि ये प्रयास भी असफल रहा. एमएन हल्ली पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पीड़ित की पहचान जलाहल्ली पश्चिम के शेट्टीहल्ली निवासी टी अनिल कुमार के रूप में की.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच की तो पाया कि, ये कार मारुति सुजुकी की Maruti XL6 हाइब्रिड जेटा वेरिएंट थी. हालांकि अभी कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं अभी इस मामले में कार कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
अनिल के पास नहीं था बचने का कोई मौका:
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, ये घटना मंगलवार की दोपहर तकरीबन 3 से 3:15 बजे के बीच की है. जब एक MPV कार शहर की तरफ आगे बढ़ रही थी. अचानक सड़क पर चलते हुए इस कार में आग लग गई और कार चला रहे अनिल ने जब कार से बाहर आने की कोशिश की तो दरवाजे खुल नहीं रहे थें. इस बीच आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और पूरी कार आग का गोला बन गई. जिसके चलते अनिल कार से बाहर नहीं आ सका. जब तक स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करते तब तक कार चालक बुरी तरह झुलस चुका था.क्या कहती है पुलिस: एमएन हल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रशांत ने आजतक को बताया कि,"Maruti XL6 हाइब्रिड कार में सड़क पर चलते हुए अचानक आग लग गई. इस घटना में कार चालक की आग में झुलसने के चलते मौत हो गई है. उन्होनें बताया कि, इस मामले में कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच जारी है. इसके अलावा कार निर्माता से भी इस मामले में संपर्क किया गया है."
CNG नहीं थी कार:

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Aaj 16 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 16 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.21 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, मूल नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.12 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ubon ने विभिन्न प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने क्रिएटर सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है. इस सीरीज में Ubon ने माइक्रोफोन, जिम्बल स्टिक और कई दूसरे टूल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरी खास बातें.










