
बिहार: अमित शाह आगे-आगे पीछे-पीछे महागठबंधन, 2015 के फॉर्मूले से बीजेपी को घेरने की रणनीति
AajTak
बिहार की सियासत में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसात बिछाई जाने लगी है. बीजेपी 35 प्लस टारगेट लेकर चल रही है, जिसकी कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल रखी है तो महागठबंधन से नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी बिहार में जहां-जहां रैली करेगी, उन्हीं जगहों पर महागठबंधन भी हुंकार भरेगा?
बिहार में बदले सियासी समीकरण के बीच बीजेपी और महागठबंधन में शह-मात का खेल शुरू हो गया है. 2024 के चुनाव में भले ही अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बाकी हो, लेकिन नीतीश कुमार के पाला बदलने के साथ ही बीजेपी एक्टिव हो गई है. बिहार में बीजेपी के लिए फतह का जिम्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने कंधों पर ले लिया है तो महागठबंधन ने भी उन्हें काउंटकर करने के लिए 2015 वाले फॉर्मूले पर ही रणनीति बनाई है. इस तरह से अमित शाह बिहार में जहां-जहां पर रैली करेंगे, उन्हीं-उन्हीं जगहों पर महागठबंधन भी जनसभा कर जवाब देगा.
शाह की रैली के जवाब में महागठबंधन की हुंकार
बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पांच महीने पहले पूर्णिया के जिस रंगभूमि मैदान में जनभावना रैली की थी, अब उसी मैदान में महागठबंधन 25 फरवरी को रैली करने जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सभी दलों के नेता एकसाथ मंच पर रहेंगे. महागठबंधन ने अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के साथ विपक्षी एकता का संदेश देने की भी रणनीति बनाई है. महागठबंधन के सभी सातों पार्टियों के नेताओं ने बुधवार को एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रैली करने का ऐलान किया है.
अमित शाह की रैली का जवाब देने के लिए महागठबंधन ने भी सीमांचल के पूर्णिया में रैली करने का ऐलान किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि पूर्णिया की रैली को नीतीश और तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता संबोधित करेंगे. रैली में पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार के अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर जिला के नेता और कार्यकर्ता के साथ-साथ गरीब, वंचित समाज को जोड़ने वाले सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे.
बीजेपी को उसी तर्ज पर घेरेगा महागठबंधन
जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से साम्प्रदायिक और उन्मादी शक्तियों के द्वारा देश और राज्य में माहौल खराब करने की साजिश चल रही है उसके खिलाफ एकजुट होकर वैसी ताकतों को जवाब देने की जरूरत है. ऐसे में महागठबंधन ने इस तरह से उन सभी जगहों पर रैली करने की रूपरेखा बनाई है, बिहार के जिन-जिन जगहों पर पीएम मोदी और अमित शाह की जनसभाएं होंगी. एक तरह से बिहार में बीजेपी और महागठबंधन के बीच बीच 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' की कवायद हो रही है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









