
बिग बॉस में मिलती है स्क्रिप्ट? सलमान खान हैं बायस्ड? एक्स कंटेस्टेंट ने बताया सच
AajTak
मिस इंडिया रनरअप रह चुकी मान्या सिंह ने आजतक से बातचीत में बताया कि उनका सफर कितना मुश्किल रहा है. परिवार को गरीबी से निकालने के लिए वो तीन बार घर से भागीं. मुंबई में रहकर स्ट्रगल किया. मिस इंडिया में सेलेक्ट हुईं और अपनी पहचान बनाई.
मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की रनरअप तो बनी लेकिन उनका सफर आसान नहीं था. उन्होंने आजतक डॉट इन से खास बातचीत में अपने सफर के बारे में बताया.
घर से तीन बार भागी
मान्या ने बताया मैं गोरखपुर के पास छोटी सी जगह कुशी नगर से हूं. वहां से मैं निकली नहीं तीन बार भागी हूं. मेरी जेब में बस 50 रुपये थे. पहली बार में हरिद्धार तक आई दूसरी बार में मामा जी और पापा ने बस्ती से पकड़ लिया, तब पुलिस वाले ने कहा था लड़की है संभालकर रखो, ऐसे छोड़ते नहीं हैं. तीसरी बार में मैं मुंबई तक आई थी. मुझे पता था कि मैं नहीं निकली तो परिवार में सब वहीं रह जाएंगे. आखिर में सब मेरी शादी करा देते. मैंने पहले ही तय किया था ये शादी लाइफ मुझे नहीं चाहिए.
हालत देख रो पड़े घरवाले
मुंबई आने पर मैंने पुलिस वालों के फोन से कॉल किया कि मैं गोरखपुर से भागकर आई हूं. पुलिस स्टेशन में उन्होंने मुझे बैठाया, काफी अच्छी है मुंबई पुलिस. पुलिस स्टेशन में लोग पकड़ कर लाए जा रहे थे. वहां का माहौल देखकर मैंने सोचा स्टेशन में ही रुक जाती हूं. मैंने 12 घंटे वहां भूखे रहकर बिताए. उसके बाद मेरे मम्मी पापा आए , उन्होंने मेरी हालत देखी, जिसे देखकर वो सिर्फ रो रहे थे. मेरे कपड़े गंदे थे, पैसे थे नहीं. हमने इतना दर्द देखा था, एक कमरे में रहना, सरकारी नल से पानी भरना. मम्मी लोगों के घर खाना बनाती थी. जब मम्मी पापा मुंबई आए तो उन्होंने तय किया कि अब वापस नहीं जाना है. यही मेरा मोटो था कि इनको वहां से निकालना है. मुंबई आने पर जॉब की. फिर यहां आकर ही पहली बार टीवी देखा.
मिस इंडिया का सेलेक्शन

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










