
बिग बॉस ओटीटी से निकलकर मिलिंद गाबा ने शेयर की पोस्ट, जताया आभार
AajTak
शो में शुरू में मिलिंद का नेहा के साथ कनेक्शन था, और अक्षरा का प्रतीक के साथ कनेक्शन था. हालांकि, बाद में मिलिंद और अक्षरा साथ में आए गए और नेहा और वहीं प्रतीक साथ में आए. अब एविक्शन के बाद मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है.
बिग बॉस ओटीटी में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा शो से एविक्ट हो गए हैं. शो में मिलिंद और अक्षरा का कनेक्शन देखने को मिला. दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती भी दिखीं. शो में दोनों को काफी पसंद किया जा रहा था. अक्षरा और मिलिंद के एविक्शन से फैंस काफी अपसेट भी दिख रहे हैं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












