
'बाथरूम से आकर हाथ नहीं धोती....' महिला ने बताई अजीबोगरीब वजह
AajTak
टिकटॉकर सोफिया ने बाथरूम करने के बाद हाथ न धोने के पीछे 'बेहद अजीब' वजह साझा की है. सोफिया के वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी को उनका ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया तो किसी को लगा कि यह बिलकुल सही लगा.
यूं तो साफ सफाई और पर्सनल हाइजीन हमेशा ही जरूरी है लेकिन कोरोना काल के दौरान लोगों को ये और बेहतर तरीके से समझ आ गया है. साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ लोग अपने साथ सैनिटाइजर रखना नहीं भूलते, ताकि भूल से भी किसी सतह के छूने के बाद उनके हाथों में कोई कीटाणु न रह जाएं. ऐसे में हम आपको ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जो बाथरूम से निकलने के बाद भी अपने हाथ कभी नहीं धोती. इतनी ही नहीं बल्कि वह इस बात को खुल कर सोशल मीडिया पर बता भी रही है.
हाथ न धोने की अजीब वजह
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सोफिया पैटर्सन एक टिकटॉकर हैं. सोफिया ने बाथरूम करने के बाद हाथ न धोने के पीछे 'बेहद अजीब' वजह साझा की है. इसको लेकर सोफिया के वीडियो को लोग अपनी राय के साथ शेयर भी कर रहे हैं. किसी को उनका ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया तो किसी को लगा कि यह सही है.
'गंदगी नहीं हुई तो हाथ धोने का मतलब नहीं'
सोफिया का कहना है कि वह इस तरह बाथरूम करना जानती है कि उसके हाथों में कोई गंदगी न लगे. ऐसे में उसके हाथ धोने का कोई मतलब नहीं है. सोफिया ने कहा- मैं खुद को एक्पोज करने जा रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह वास्तव में अजीब है कि मैं ऐसा करती हूं और मुझे नहीं पता कि और कितने लोग ऐसा करते हैं." लेकिन मैं बाथरूम से आने के बाद हमेशा अपने हाथ नहीं धोती, खासकर अगर मैं अपने घर में हूं?"
'कम गंदगी रखने की तकनीक'

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










