
बाइक के शौकीन सलमान ने बनाई थी मोटरसाइकिल, लेकिन दोस्त ने पानी में डुबोई, खुद सुनाया किस्सा
AajTak
इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में सलमान ने इंडियन सुपरक्रॉस लीग के सीजन 2 के लॉन्च पर अपने बाइक बनाने के एक्सपीरियंस को याद किया. एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने जुगाड़ से एक बाइक बनाई थी. लेकिन एक ही बार चला पाए. क्योंकि दोस्त ने उसे झील में डुबो दिया.
सलमान खान ने मोटर बाइक्स के बेहद शौकीन हैं. हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की और बाइक से खुद अपने स्टंट करने के इंटरेस्ट के बारे में बताया. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की एक दिलचस्प कहानी भी शेयर की, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. सलमान ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद से एक बाइक बनाई थी, लेकिन उसे सिर्फ एक बार ही चला पाए.
सलमान ने खुद बनाई बाइक!
इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में सलमान ने इंडियन सुपरक्रॉस लीग के सीजन 2 के लॉन्च पर अपने एक्सपीरियंस को याद किया. एक्टर ने कहा कि- मेरे एक दोस्त थे, सलीम, जो पहले फिल्मों में भी थे, जैसे 'बागी', 'जागृति' और 'हीरो' में. वो बाइक्स के कारोबारी थे. मैंने एक बाइक का इंजन पड़ा देखा और सोचा कि पूरी बाइक खुद ही बना लूं. उस समय एक स्टंटमैन थे, दिलावर खान- अब दोनों ही नहीं रहे.
कैसे बनी भाईजान की बाइक?
सलमान ने आगे बताया कि मैंने सलीम से इंजन लिया, महाराष्ट्र गैरेज गया, वहां से टायर लिए. पूरी बाइक खुद बनाई. मेरे पापा की कार उस समय पेंट हो रही थी, तो उसका मडगार्ड और टैंक ले लिया और बाइक में लगा दिया. डेढ़ महीने लगे पूरी बाइक बनाने में. जिस दिन पहली बार बाइक चलाई, सलीम ने मुझे देखा और कहा- ये वही बाइक है जो मेरे इंजन से बनाई है.
सलमान ने हंसते हुए आगे कहा कि- अगले ही दिन वो आए और बाइक को फिल्म सिटी की झील में डुबो दिया. वहीं बाइक खत्म हो गई. मैं बस एक ही बार चला सका, वो भी डेढ़ महीने की मेहनत के बाद.













