
'बहुत लंबी और कमर्शियल है', रिजेक्ट की गई थी आमिर खान की फिल्म लगान, फिर कैसे मिला ऑस्कर नॉमिनेशन
AajTak
आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लगान 2001 की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शूमार थी. बावजूद इसके किसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे जगह नहीं मिल रही थी. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने खुलासा किया कि उन्हें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर से रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी.
आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लगान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म काफी लंबी थी, फिर भी ऑडियन्स को कहीं से भी बोरिंग नहीं लगी थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त कई फिल्म फेस्टिवल्स ने इसे दिखाने से मना कर दिया था. उनके हिसाब से फिल्म बिल्कुल भी इंटरेस्टिंग नहीं थी. इसका खुलासा फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने किया है. उन्होंने बताया कि एक प्रॉमिनेंट फिल्म फेस्टिवल ऑर्गनाइजर से उन्हें रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी, तब जाकर दो-तीन सीन्स दिखाने की इजाजत मिली थी.
लगान हुई रिजेक्ट
आशुतोष गोवारिकर हाल ही में अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने, जहां उन्होंने दुनियाभर में होने वाले फिल्म फेस्टिवल पर बात की और इसका महत्व बताया. उन्होंने इस दौरान शेयर किया कि वो भी चाहते थे कि लगान को दुनियाभर की जनता देखे, इस फिल्म पर डिस्कशन हो ताकि ऑस्कर में जीतने के चांसेज बढ़े.
आशुतोष बोले- इन फेस्टिवल्स में आपको बहुत अच्छे डिस्कशन्स करने को मिलता है. मैं इसलिए कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा फेस्टिवल्स में जा सकूं. 15 जून को लगान रिलीज हुई थी. मैं चाहता था कि इसे दो-तीन फिल्म फेस्टिवल में दिखाऊं. लेकिन बड़े-बड़े फिल्म फेस्टिवल से ना सुनने को मिल रहा था. लगान का डेब्य हो ही नहीं पा रहा था. फिर लोकार्नो में एक फिल्म फेस्टिवल होने वाला था, जहां मैंने फिल्म भेजी.
भुवन के लिए अंग्रेजों ने किया चीयर
फिल्म मेकर ने आगे बताया कि उन्हें फिल्म बहुत लंबी लगी. जवाब आया- फिल्म 3 घंटे 42 मिनट लंबी है. हम इसे यहां नहीं चला सकते. इसमें गाने हैं, बहुत कमर्शियल है, इसमें क्रिकेट भी है. लोकार्नों की ऑडियन्स सिर्फ फुटबॉल की समझ रखती है. आपकी फिल्म हम नहीं दिखा सकते. लेकिन मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कम से कम फिल्म के तीन सीन्स तो दिखा ही दें. इसके बाद वो राजी हुए. इसके बाद लगान को हजारों लोगों के सामने ओपन एयर वेन्यू पर फाइव स्टोरी स्क्रीन पर दिखाया गया.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












