
बच्चा चाहने के लिए शादी करके सेटल होना सही नहीं मानती स्वरा भास्कर, क्यों कही ये बात
AajTak
स्वरा कहती हैं कि एक बच्चे के लिए दो पैरेंट्स आइडियल होते हैं, अगर वह दोनों ही एक-दूसरे को प्यार करें और एक ही पेज पर हों. लेकिन बहुत सारे बच्चे हमारे समाज में ऐसे हैं जो टूटे हुए परिवार के साथ रह रहे हैं. इसलिए मैं सोचती हूं कि सिंगल पैरेंट होना ही बेहतर है, जिससे आप बच्चे को हेल्दी वातावरण दे सकें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में रहती हैं. कुछ समय पहले इन्हें दिव्या दत्ता के साथ फिल्म 'शीर कोरमा' में देखा गया था. इसके साथ ही यह सोशल मीडिया पर हर मुद्दे को लेकर अपनी राय रखना पसंद करती हैं, जिसे लेकर यह अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. स्वरा भास्कर ने पिछले दिनों बच्चे को अडॉप्ट करने की बात मीडिया के सामने रखी थी. सिंगल मदर होने की उनकी इस बात पर काफी चर्चा हुई थी. हाल ही में स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू में शादी, बच्चे को अडॉप्ट करने की बात और फैमिली शुरू करने को लेकर खुलकर बात की.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












