
फैमिली संग Cannes 2022 के लिए रवाना हुईं Aishwarya Rai, आराध्या को देख यूजर्स बोले- हेयरस्टाइल चेंज कर दो
AajTak
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐश्वर्या के साथ उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी रवाना हो चुके हैं. एयरपोर्ट से पति और बेटी संग ऐश्वर्या राय के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं.
कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड स्टार्स रेड कारपेट पर अपने लुक से जलवे बिखेरने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. दीपिका पादुकोण तो पहले ही कान्स इवेंट को अटेंड करने पहुंच चुकी हैं. दीपिका के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन भी ग्रैंड फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए निकल चुकी हैं.
फैमिली संग कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐश्वर्या के साथ उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी रवाना हो चुके हैं. एयरपोर्ट से पति और बेटी संग ऐश्वर्या राय के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. ऐश्वर्या राय इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. ब्लैक आउटफिट संग ऐश्वर्या ने ब्लैक बैग कैरी किया है. वहीं, एक्ट्रेस की बेटी आराध्या पिंक हुडी और डेनिम पैंट्स में नजर आईं. ब्लू हुडी और जींस पहने हुए अभिषेक माथे पर टीका लगाए दिखे.
Cannes 2022 से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में लगीं गॉर्जियस डीवा
Cannes 2022 में दिखाई जाने वाली हैं ये भारतीय फिल्में, आर माधवन से हेली शाह तक के नाम शामिल

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












