
फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पॉलिटिकल नैरेटिव गढ़ रहे, लोकतंत्र को खतरा: सोनिया गांधी
AajTak
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को लोकसभा में सोशल मीडिया के द्वारा पॉलिटिकल नैरेटिव सेट करने का मुद्दा उठाया. सोनिया गांधी ने कहा, हमारे लोकतंत्र को सोशल मीडिया के इस्तेमाल से हैक करने का खतरा बढ़ता जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को लोकसभा में सोशल मीडिया के द्वारा पॉलिटिकल नैरेटिव सेट करने का मुद्दा उठाया. सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे लोकतंत्र को सोशल मीडिया के इस्तेमाल से हैक करने का खतरा बढ़ता जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं, राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नैरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बार-बार नोटिस में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं.
सोनिया गांधी ने कहा कि फेसबुक द्वारा सत्ता की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि मुझे सर्वोपरि महत्व के मुद्दे को उठाने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद. उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ प्रतिष्ठानों और वैश्विक सोशल मीडिया दिग्गजों के बीच बढ़ते हुए गठजोड़ को दिखाया गया है. मैं सरकार से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में एफबी और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त करने का आग्रह करती हूं. उन्होंने कहा कि यह पार्टियों और राजनीति से परे है. सत्ता में कोई भी हो, हमें अपने लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने की आवश्यकता है.
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. लेकिन कांग्रेस ने फिर सोनिया गांधी पर भरोसा जताया है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस सदस्यों ने उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया के इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर दिया गया. इस मीटिंग के बाद तमाम कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी का सोनिया पर भरोसा कायम है.
ये भी पढ़ें

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










