
फिल्मी पार्टियों से तौबा, प्रोड्यूसर से फोन करके नहीं मांगा कभी काम, बोलीं तृप्ति डिमरी
AajTak
फिल्म एनिमल से पहले फैंस ने तृप्ति को लैला मजनू, कला, बुलबुल जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा था. लेकिन एनिमल मूवी ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी. मूवी रिलीज होने के बाद तृप्ति सेंसेशन बन गईं. उन्होंने बताया कि वो फोन कर प्रोड्यूसर से काम नहीं मांगती हैं, ये उनका तरीका बिल्कुल भी नहीं है.
मुंबई के ताज लैंड्स एंड (होटल) में बुधवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) का आगाज हुआ. यहां बॉलीवुड की न्यू सेंसेशन तृप्ति डिमरी खास मेहमान बनीं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की जर्नी और सक्सेस पर खुलकर बात की. एनिमल मूवी को लेकर हुई कंट्रोवर्सी, फिल्मी पार्टियों से दूर रहने की वजह बताई.
'इट गर्ल' बनकर कैसा लगा?
फिल्म एनिमल से पहले फैंस ने तृप्ति को लैला मजनू, कला, बुलबुल जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा था. लेकिन एनिमल मूवी ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी. मूवी रिलीज होने के बाद तृप्ति रातोरात सेंसेशन बन गईं. उन्हें लोगों ने नेशनल क्रश का टैग दिया. जब उनसे पूछा गया कि इट गर्ल बनकर कैसा लगा, तो तृप्ति ने कहा- मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. ये सरप्राइज की तरह था. इसे समझने में समय लगा. जो भी हुआ उसके लिए शुक्रगुजार हूं. जिन्होंने प्यार दिया उनके लिए आभारी हूं.
फोन पर नहीं मांगा काम एक्ट्रेस ने बताया वो उन लोगों में नहीं हैं जो फोन कर काम मांगते हैं. तृप्ति ने कहा- मैं ऐसा करने से शरमाऊंगी. जिनके साथ काम किया लकी रही. लोगों को काम पसंद आया तो उन्होंने मुझे अप्रोच किया. एक्टिंग मेरी जिंदगी का हिस्सा है. लेकिन मेरी जिंदगी नहीं है. मेरी पर्सनल लाइफ भी है, फैमिली है. मैं कोई चीज डेसपरेशन के साथ नहीं करना चाहती, जो कैरेक्टर मुझसे कनेक्ट करते हैं, उन्हीं के साथ आगे बढ़ती हूं.
एनिमल करने का फैसला क्यों लिया? तृप्ति ने कहा- मैं एक्टिंग को लेकर कभी कंफर्टेबल नहीं होना चाहती. बुलबुल, कला मेरे जोनर का काम है, उसे करने में मैं कंफर्टेबल हो गई थी. जब एनिमल आई तो ये नया था और चैलेंजिंग था. क्राफ्ट के लिए एक्सपेरिमेंट करना पड़ता है. अगर कोई चैलेंजिंग रोल होता है तो मैं वो कैरेक्टर ले लेती हूं. संदीप रेड्डी वांगा सर ने जब मुझे जोया के किरदार के बारे में बताया तो मैं काफी एक्साइटेड हो गई थी. अलग-अलग चैलेंजिग रोल्स करना ही एक्टर की ग्रोथ होती है.
एनिमल फिल्म की ट्रोलिंग पर तृप्ति ने कहा- मैंने जो किरदार किया वो मैं नहीं हूं. हर इंसान के अलग साइड होते हैं. हम रोल के जरिए इन अलग-अलग साइड को परफॉर्म कर सकते हैं. एक्टर को एक लाइफ में कई इमोशन जीने को मिलते हैं. मैं कभी किसी कैरेक्टर को जज नहीं करती हूं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











