
फिर बादशाह बने शाहरुख खान, TIME100 2023 में टॉप पर पहुंचे, मेसी-मेगन मार्कल को पीछे छोड़ा
AajTak
शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' के लिए 1.2 मिलियन यानी 12 लाख वोट्स में से चार पर्सेंट वोट मिले हैं. मैगजीन ने हाल ही में TIME की मोस्ट इन्फ्लूएंशियल लोगों की एनुअल लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान ने टॉप किया है.
बादशाह के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. हां, सही पढ़ा आपने. खुश हो जाइए, क्योंकि आपके फेवरेट सुपरस्टार शाहरुख खान ने टाइम्स मैगजीन में बाजी मार ली है. वो इसलिए, क्योंकि एक्टर ने TIME100 की लिस्ट में टॉप किया है. इन्होंने अपने पीछे फुटबॉल प्लेयर लियॉनिल मेसी, प्रिंस हैरी, मेगन मार्कल, ऑस्कर विनर मिशैल यीओह और मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग को छोड़ दिया है.
शाहरुख ने मारी बाजी अमेरिकन पब्लिकेशन्स के अनुसार, शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' के लिए 1.2 मिलियन यानी 12 लाख वोट्स में से चार पर्सेंट वोट मिले हैं. मैगजीन ने हाल ही में TIME की मोस्ट इन्फ्लूएंशियल लोगों की एनुअल लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान ने टॉप किया है. आज के समय में शाहरुख खान (57 साल की उम्र) फिल्म 'पठान' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. यह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म ने एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म जनवरी के महीने में रिलीज हुई थी और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी हैं. ये बात अलग है कि शाहरुख के चाहने वाले ओटीटी पर अनकट सीन्स के साथ इस फिल्म को देखना एन्जॉय कर रहे हैं.
बता दें कि शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. हालांकि, बीच में जब-जब शाहरुख को लीड रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने करने से इनकार कर दिया. मना के पीछे की वजह रही, एक्टर को रोल पसंद नहीं आया.
दूसरे स्थान पर कौन? इस लिस्ट में दूसरा स्पॉट ईरानियन महिला को मिला है. इस महिला ने अपने देश के इस्लाम के खिलाफ एक कैंपेन रन किया था, जिसमें उन्होंने कई चीजों पर सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि इस तरह के इस्लामिक कल्चर से महिलाओं को थोड़ी राहत मिले. इस महिला को टोटल तीन पर्सेंट वोट मिले हैं. 16 सितंबर को ईरान में 22 साल की लड़की महसा अमीनी की मौत हुई थी. इसी महीने महसा को ईरान मॉरैलिटी पुलिस ने डिटेन किया था. उनका कहना था कि महसा ने अपने बालों को हिजाब से ठीक तरह से कवर नहीं किया था, इसलिए उन्हें डिटेन करना पड़ा. महसा ने इसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया था. और इसके तीन दिन बाद इनका निधन हो गया था. महसा को TIME 2022 हीरोज ऑफ द ईयर में भी जगह मिली थी. इसके साथ ही महसा पर्सन ऑफ द ईयर भी जीती थीं.
तीसरे, चौथे और पांचवे पर कौन? तीसरे और चौथे नंबर पर 1.9 फीसदी वोट हासिल करके ब्रिटन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल हैं. इसी साल जनवरी के महीने में द ड्यूक ऑफ ससेक्स ने अपनी मेमॉयर 'स्पेयर' रिलीज की थी. इसमें उन्होंने ब्रिटन के रॉयल परिवार के खिलाफ कई चीजें लिखी थीं. पांचवे नंबर पर फुटबॉल प्लेयर लियॉनिल मेसी रहे. इन्होंने बीते साल अर्जेंटीना टीम से वर्ल्ड कप जीता था. कतर में हुए इस मैच में इनकी टीम ने फ्रांस को हराया था. लियॉनिल 1.8 फीसदी वोट जीतकर पांचवे स्थान पर आए हैं.
इसके अलावा जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं, वह हैं ऑस्कर विनर मिशैल यीओह, पूर्व टेनिस प्लेयर सेरीना विलियम्स, मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग और ब्रजीलियन राष्ट्रपति Luiz Inacio Lula da Silva. मैगजीन के मुताबिक, यह लिस्ट 13 अप्रैल को एडिटर खुद रिवील करेंगे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










