
फिर घर आएंगे सीता-राम, रामायण की ऑनस्क्रीन सीता ने जाहिर की खुशी
AajTak
पिछले साल टीवी पर प्रसारित हुआ शो रामायण एक बार फिर से रीटेलीकास्ट किया जाएगा और इसे लेकर दीपिका चिखलिया काफी एक्साइटेड हैं. रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका ने अपना एक्साइटमेंट सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है.
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और महाराष्ट्र में लगातार बिगड़ते हालातों को ध्यान में रखते हुए 15 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. पिछले साल टीवी पर प्रसारित हुआ शो रामायण एक बार फिर से रीटेलीकास्ट किया जाएगा और इसे लेकर दीपिका चिखलिया काफी एक्साइटेड हैं. रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका ने अपना एक्साइटमेंट सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है. उन्होंने सीता के किरदार में अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ये खबर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रामायण को एक बार फिर से छोटे पर्दे पर प्रसारित किया जाएगा. पिछले साल लॉकडाउन में रामायण का प्रसारण किया गया था और ऐसा लगता है कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है. ये शो न सिर्फ मेरी बल्कि हजारों परिवारों की जिंदगी का हिस्सा रहा है."More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












