
प्रेम दीवानी या पाक जासूस! इस 'सीमा' के आगे कहां है नियम-कायदे की सरहद?
AajTak
भले ही सीमा हैदर को एक भारतीय लड़के से प्यार हो गया हो, प्यार में पागल होकर वो सीमा पर कर के अपने प्रेमी से मिलने आ गई हो, लेकिन वह किसी भी तरह से भारतीय नागरिकता कानून की शर्तें पूरी नहीं करती है. ऐसे में भारतीय कानून के मुताबिक उसे इस तरह खुलेआम घूमने देने, रिहायशी इलाके में रहने देने की जगह दिल्ली के डिटेंशन सेंटर में रखना चाहिए.
'आलू भरा परांठा... पानी भरा ग्लास, सीमा तेरी याद में... न भूख लगे न प्यास', सीमा हैदर के प्यार में नए नए शायर बने सचिन की ये शायरी सोशल मीडिया पर तैर रही है. सीमा-सचिन की प्रेम कहानी हर तरफ चर्चा में हैं. पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत भागकर आई सीमा को लेकर ऐसा क्रेज चल पड़ा कि उसके घर के बाहर सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया. जिस गली में कभी इक्का-दुक्का लोग एक साथ नजर आते थे, वो गली सूटेड-बूटेड लोगों से खचाखच भरी हुई है.
कैमरे के सामने प्यार में देश की सीमा लांघकर आने वाली सीमा की तारीफें चल रही हैं तो कहीं लोग इस कपल से मिलने के लिए घरों की छत फांद रहे हैं. सीमा-सचिन से उनके रिश्ते के बारे में जानना चाहते हैं. सीमा भी बड़े आराम से अपनी PubG वाली स्टोरी सब को सुना रही है. दूसरी तरफ सऊदी में बैठे सीमा के पति गुलाम हैदर की अपनी गुजारिशें और अपील जारी हैं. कुल मिलाकर सीमा हैदर के नाम पर अजीब तरह की चकाचौंध छाई हुई है.
जबकि होना तो यह चाहिए था कि गैरकानूनी तरीके से भारत आने वाली पाकिस्तानी मुस्लिम महिला सीमा हैदर से सख्ती से पूछताछ की जाए. लेकिन लोग सोशल मीडिया पर उसके डांस वीडियोज देखकर मज़े ले रहे हैं. जिससे किसी साजिश के बारे में पूछताछ की जानी चाहिए थी, उससे उसकी पबजी वाली लव स्टोरी को चाव से सुना जा रहा है. सीमा ने कितने कानून तोड़े हैं इस बात की शायद किसी को भी फ़िक्र नहीं. कई महीनों से सीमा अपने कथित पति सचिन मीणा के घर पर आराम से रह रही थी.
यह सब मामला तो तब खुला जब बुलंदशहर के एक वकील ने इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद भारतीय एजेंसियों को लव स्टोरी का पता चला. और तब पुलिस हरकत में आई और 4 जुलाई को सीमा, उसके कथित पति सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन 7 जुलाई को जेवर सिविल कोर्ट के जूनियर डिविजन जज नजीम अख्तर ने इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया. इसके पीछे की वजह में कहा गया कि सीमा और सचिन ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. ऐसे में अब चूंकि वो हिंदू है, तो वह भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकती है. जमानत देते समय कोर्ट ने कुछ छोटी शर्तें भी रखीं. जिसमें एक शर्त यही थी कि वो अपना पता नहीं बदल सकती. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि जिस महिला को फॉरेनर्स एक्ट, 1946 और कथित तौर पर साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किया गया था उसे इतनी आसानी से जमानत पर रिहाई कैसे मिल गई? वो भी तब जब वो एक पाकिस्तानी महिला है. भारत का फॉरेनर्स एक्ट, 1946
इस सवाल के जवाब में हमने सुप्रीम कोर्ट के कई वरिष्ठ वकीलों से बात की. उन्होंने कहा, 'भारत का फॉरेनर्स एक्ट, 1946 किसी भी अवैध घुसपैठिये या अवैध प्रवासी को किसी भी परिस्थिति में भारत में बसने की परमिशन नहीं देता है, हालांकि इस कानून में काफी ऐसे फैक्टर भी हैं जो इसे लचीला बना देते हैं. मतलब इस कानून के अनुसार, अगर कोई अवैध प्रवासी-विदेशी महिला या पुरुष किसी भारतीय महिला या पुरुष से शादी करता है, तो वह रजिस्ट्रेशन के जरिए नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है. सीमा के मामले में भी यही हुआ है.'
उन्होंने आगे कहा, 'सीमा-सचिन के इस मामले में पुलिस के अलावा सरकारी वकील की भूमिका भी बेहद निराशाजनक देखने को मिली. अगर सीमा और सचिन ने कोर्ट में एफिडेविट देकर यह कहा कि उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई है, तो अभियोजन पक्ष को कोर्ट से आग्रह करना चाहिए था कि जब तक पुलिस एफिडेविट के तथ्यों की जांच कर पुष्टि नहीं कर लेती, तब तक आरोपियों को जमानत नहीं दी जानी चाहिए. अगर ऐसा होता तो कोर्ट, पुलिस से इनकी शादी की जांच करने को कहता.'

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








