
प्रेग्नेंसी में पति ने खाई में दे दिया था धक्का, मरी नहीं, जिंदा लौटी और फिर...
AajTak
महिला ने बताया कि पति ने उसे थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान 34 मीटर ऊंची पहाड़ी से धक्का दे दिया था. ये घटना जून 2019 में हुई. उसका बच्चा मर गया. वांग को इस सदमे से उबरने में कई साल लग गए.
ये महिला पति के साथ छुट्टियां मनाने गई थी. उस वक्त वो तीन महीने की गर्भवती थी. जिस पति को वो खुशियां देने वाला समझ रही थी, वही उसके खिलाफ साजिश रचकर बैठा था. उसने उसे खाई से धक्का दे दिया. पति को लगा कि वो मर गई है. मगर वो जिंदा वापस लौटी और उसने पति से इसका बदला भी लिया. ये महिला चीन में रहती है. उसका पति उसे ट्रिप पर थाईलैंड ले गया था. महिला का नाम वांग नुआनुआन है. उसने बताया कि पति ने उसे थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान 34 मीटर ऊंची पहाड़ी से धक्का दे दिया था. ये घटना जून 2019 में हुई.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, महिला जीवित तो बच गई लेकिन उसकी 17 हड्डियां टूट गई थीं. उसका बच्चा मर गया. वांग को इस सदमे से उबरने में कई साल लग गए. वो 20 अप्रैल को दोबारा थाईलैंड आई और उसी जगह पर गई जहां से उसे धक्का दिया गया था. उसने रेस्क्यू टीम के लोगों को शुक्रिया कहा. वो कहती है, 'मेरे अच्छे दोस्त की मां की अचानक मौत हो गई थी. ऐसे में मैं भी किसी पछतावे में नहीं रहना चाहती थी. मैं उन लोगों से मिलना चाहती थी, जिन्होंने मुझे बचाया.'
उसने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक बार मैंने सोचा था कि इस जगह पर लौटने की हिम्मत मैं 10 या 20 साल बाद ही जुटा पाऊंगा. लेकिन 10 साल बहुत लंबा वक्त है. कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा. यहां लौटकर मुझे एहसास हुआ कि मैं किसी चमत्कार के कारण नहीं, बल्कि इसलिए जीवित रह सकी क्योंकि कई लोगों ने मेरी मदद करने की पूरी कोशिश की थी.' उसने पुलिस स्टेशन जाकर उन पुलिस कर्मियों को भी शुक्रिया कहा, जिन्होंने उसके केस की जांच की थी. उन्होंने वांग के यहां आने पर उसे सम्मान दिया.
वांग का कहना है कि उसके कई ऑपरेशन हुए. इलाज पूरा होने में सालों लग गए. अब जाकर वो अपने पैरों पर चल पा रही है. वहीं उसके पति यू शियाओदोंग को थाईलैंड की अदालत ने बीते साल जून महीने में 33 साल, 4 महीने की सजा सुनाई है. मामले की तीसरी सुनवाई के बाद ही फैसला आ गया. वांग का कहना है कि यू उसे मारकर उसकी सारी संपति हड़पना चाहता था. ताकि इस पैसे से अपने सट्टेबाजी के कर्ज को चुका सके. वांग ने अपने बिजनेस से खूब पैसा कमाया है. उसने बीते साल पति के खिलाफ तलाक भी दायर किया, क्योंकि चीन और थाईलैंड के अधिकारियों से दस्तावेज लेने में काफी समय लग गया.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










