
प्रियंका के इंगेजमेंट रिंग के लिए निक ने बंद करवा दिया था शोरूम, करोड़ों में है कीमत
AajTak
प्रियंका ने निक के साथ ग्रीस से अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते फोटो शेयर की है, वहीं निक ने दोनों के रोमांटिक डेट की फोटो साझा की है. इनमें जो दो बातें गौर करने वाली है, वो है प्रियंका के हाथ में इंगेजमेंट रिंग जिसे एक्ट्रेस कई बार पहने देखी गई हैं. और दूसरी है फोटो की डेट जो कि 19 जुलाई 2018 की है. रिपोर्ट्स थीं कि निक ने प्रियंका के 36वें बर्थडे पर उन्हें प्रपोज किया था.
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और उनके हसबेंड अमेरिकन सिंगर निक जोनस, दुनिया के मोस्ट पॉपुलर और एडोरेबल कपल्स में से एक हैं. दो अलग-अलग देश, संस्कृति और रीति-रिवाज वाले प्रियंका और निक दूसरों के लिए आइडल कपल हैं. आज दोनों अपने कामयाब रिश्ते और सीक्रेट इंगेजमेंट की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. प्रियंका और निक दोनों ने थ्रोबैक फोटोज शेयर की है. जहां प्रियंका ने निक के साथ ग्रीस से अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते फोटो शेयर की है, वहीं निक ने दोनों के रोमांटिक डेट की फोटो साझा की है. इनमें जो दो बातें गौर करने वाली है, वो है प्रियंका के हाथ में इंगेजमेंट रिंग जिसे एक्ट्रेस कई बार पहने देखी गई हैं. और दूसरी है फोटो की डेट जो कि 19 जुलाई 2018 की है. रिपोर्ट्स थीं कि निक ने प्रियंका के बर्थडे पर उन्हें प्रपोज किया था.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












