
प्राइवेट तस्वीरें, रिश्ते से इनकार और सनसनीखेज खुलासा... ऐसे यशश्री की मौत का सबब बन गया 'सीक्रेट लव'
AajTak
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में हुई 20 साल की यशश्री शिंदे के कत्ल की इस वारदात के पीछे ऐसी अजीब और चौंकाने वाली कहानी सामने आएगी. ये खुद पुलिस वालों ने भी नहीं सोचा था, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर दिया है.
Yashashri Shinde Murder Case Revealed: पहले रहस्यमयी तरीके से वो लड़की गायब हो गई. फिर चौबीस घंटे के अंदर घर से ही कुछ दूरी पर उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली. फिर तीन दिन गुजरते-गुजरते सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मौत से पहले लड़की की कुछ रहस्यमयी तस्वीरें दिखाई दीं. उन्हीं कैमरों की फुटेज में उस लड़की का पीछा करते हुए एक अंजान शख्स का नजर आया और इसके बाद नवी मुंबई के यशश्री मर्डर का सनसनीखेज सच सामने आ गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
मौत की वजह बना 'सीक्रेट लव' महाराष्ट्र के नवी मुंबई में हुई 20 साल की यशश्री शिंदे के कत्ल की इस वारदात के पीछे ऐसी अजीब और चौंकाने वाली कहानी सामने आएगी, ये खुद पुलिस वालों ने भी नहीं सोचा था. लेकिन अब जब पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर दिया है, तो ना सिर्फ उरण की रहने वाली यशश्री की मौत की असली वजह सामने आ गई है, बल्कि ये भी क्लीयर हो गया कि दुनिया वालों की नजरों से बचते-बचाते एक 'सीक्रेट रिलेशनशिप' में रहने का फैसला ही यशश्री की ज़िंदगी पर भारी पड़ गया. उसका कातिल कोई और नहीं बल्कि वही 'सीक्रेट लव' था, जिस पर वो घरवालों से या फिर शायद खुद से भी ज्यादा ऐतबार करती थी.
कुचल दिया था चेहरा और प्राइवेट पार्ट एक कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाली यशश्री 25 जुलाई को अपने घर से गायब हो गई थी. वो अपने घरवालों से किसी दोस्त से मिलने जाने की बात कह निकली थी, लेकिन इसका बाद उसका कुछ पता नहीं चला. घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन इससे पहले कि पुलिस या घरवाले उसे जिंदा ढूंढ पाते, उरण के ही कोटनाका इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास उसकी लाश मिल गई. उसकी लाश पर चाकुओं से वार किए जाने के कई निशान थे और साथ ही लड़की के चेहरे और प्राइवेट पार्ट को भी क़ातिल ने बुरी तरह बिगाड़ दिया था.
पहले दिन से ही था दोस्त पर शक हालांकि, मामले की जांच कर रही उरण पुलिस और नवी मुंबई क्राइम ब्रांच को पहले ही दिन से इस मामले में लड़की के एक पुराने दोस्त दाऊद शेख पर शक था, लेकिन जब सीसीटीवी की तस्वीरों ये साफ हो गया कि उस रोज़ मौका-ए-वारदात पर दाऊद शेख ही लड़की के पीछे-पीछे गया था, तो कहानी काफी हद तक साफ हो गई. लड़की का कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी उसके और दाऊद के बीच हो रही बातचीत की तस्दीक कर रहा था. और जैसा कि अक्सर जुर्म के मामलों में होता है, इस वारदात के बाद ही दाऊद नवी मुंबई से गायब हो चुका था.
पकड़े जाने पर कुबूल कर लिया जुर्म ऐसे में नवी मुंबई पुलिस ने कर्नाटक पुलिस से राब्ता कायम किया और आखिरकार गुलबर्गा जिले से दाऊद को धर दबोचा. गिरफ्त में आने के बाद दाऊद ने यशश्री शिंदे का क़त्ल करने की बात तो कबूल कर ली, लेकिन इसके साथ ही उसने क़त्ल की जो वजह बताई वो हैरान करने वाली थी.
हैरान करने वाली है कत्ल की वजह यशश्री और दाऊद एक दूसरे को स्कूल के दिनों से ही जानते थे. दोनों रिलेशन में थे. लेकिन बीच में रिलेशन में दरार आ गई थी. अपनी बेटी का यौन शोषण करने के इल्ज़ाम में यशश्री के घरवालों ने दाऊद को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवा दिया था. जेल में रहने के दौरान कुछ दिनों तक तो उसका यशश्री से कनेक्शन टूट गया था, लेकिन बाहर आने के बाद उसकी फिर से लड़की से बात होने लगी. लेकिन इसके बाद जब दाऊद ने अपने हिसाब से इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो मामला बिगड़ गया. असल में दाऊद यशश्री को अपने साथ अपने होम स्टेट यानी बेंगलुरु ले जाना चाहता था. लेकिन यशश्री इसके लिए तैयार नहीं था और दाऊद अक्सर अपनी बात मनवाने के लिए उसे ब्लैकमेल किया करता था.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










