
प्रशासन की अनदेखी, रजिस्ट्रेशन खत्म और लालची डॉक्टर... ऐसे मौत की आग में झुलस गए सात मासूम
AajTak
बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा है कि 31 मार्च 2024 को मान्यता खत्म हो रही है. यह सर्टिफिकेट 30 सितंबर 2021 को जारी किया गया था. हैरानी की बात ये है कि इस सार्टिफकेट में साफ-साफ ये भी लिखा है कि वहां केवल 5 बेड तक ही मान्य होंगे.
Baby Care New Born Hospital Arson Case: दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है. इस मामलें की जांच में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं और लापरवाही की नई इबारत सामने आती जा रही है. विभागीय छानबीन और पुलिस जांच में पता चला कि बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल का जो सर्टिफिकेट हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया गया था, उसके अनुसार 31 मार्च को ही इसकी मान्यता खत्म हो गई थी.
बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा है कि 31 मार्च 2024 को मान्यता खत्म हो रही है. यह सर्टिफिकेट 30 सितंबर 2021 को जारी किया गया था. हैरानी की बात ये है कि इस सार्टिफकेट में साफ-साफ ये भी लिखा है कि वहां केवल 5 बेड तक ही मान्य होंगे. यानी अस्पताल में महज 5 बेड लगाने की इजाजत थी.
बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल का यह सर्टिफिकेट दिल्ली सरकार के स्वास्थ सेवा निदेशालय की ओर से डॉक्टर नवीन खींची के नाम पर जारी किया गया था. लेकिन कौन जानता था कि अस्पताल की लापरवाही सात मासूम बच्चों की जान ले लेगी. उनमें से पांच बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. दो नवजातों का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को दिया जाएगा. इस अग्निकांड में पांच बच्चों की जान बचाई गई है. हादसे के वक्त हॉस्पिटल में 12 बच्चे इलाज के लिए भर्ती थे.
दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल के मालिक डॉ. नवीन खिची और हादसे के वक्त अस्पताल में मौजूद डॉ. आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को सोमवार दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग कर सकती है. पुलिस ने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीमें और बिजली विभाग के एक निरीक्षक सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे.
इस अग्निकांड में जलकर मरी 17 दिन की रूही की मां ने बताया, "मैंने कल अपने बच्चे को देखा था. उसे बुखार था. दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह मुझे आग के बारे में बताया गया. मैंने अपनी बेटी को बुरी आत्माओं से बचाने के लिए नजर की माला पहना रखी थी. लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे निकाल दिया था.'' इसी तरह अंसार की बेटी का जन्म 15 मई को अस्पताल में हुआ था. उसकी तबियत अक्सर खराब रहती थी. 10 दिन पहले ही उन्होंने अपनी बेटी को बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. उन्हें इस घटना के बारे में अपने दोस्तों से पता चला.
अंसार कहते हैं, ''अल्लाह को प्यारी हो गई मेरी बेटी. 'जब मैं अस्पताल पहुंचा तो मुझे पता चला कि मेरी बेटी की मौत हो गई है.'' एक मजदूर मसियालम के लिए पांच साल बाद फिर से त्रासदी हुई. वो कहते हैं, "मैंने पांच साल पहले अपने बेटे को खो दिया था. अब इस अग्निकांड में मेरे नवजात बेटे की मौत हो गई. मेरी तो जिंदगी खत्म हो गई.'' उन्होंने बताया कि यहां इलाज करा रहे कई माता-पिता ने अपने गहने बेच दिए या पैसे उधार लेकर दिए थे.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









