
प्रभास पर पैसे लगाने से बच रहे मेकर्स? सालार तय करेगी सारा खेल, दांव पर करियर
AajTak
पैन इंडिया एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेडेट फिल्म सालार इस साल रिलीज को तैयार है. पिछले कुछ समय से फ्लॉप फिल्मों का टैग झेल रहे प्रभास के लिए इस फिल्म का हिट होना कितना जरूरी है, पेश है उस पर एक रिपोर्ट...
साल के अंत में पैन इंडिया के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रभास आमने-सामने टकराने वाले हैं. शाहरुख एक ओर जहां राजकुमार हिरानी की संग डंकी लेकर आ रहे हैं, तो वहीं प्रभास की मासी फिल्म सालार भी उसी दिन रिलीज हो रही है.
ट्रेड पंडितों का मानना है कि पिछले कुछ समय से फ्लॉप फिल्मों का दंश झेल रहे, प्रभास की करियर के लिए सालार का हिट होना बहुत जरूरी है. साउथ के ट्रेड पंडित रमेश बाला कहते हैं, 'बाहुबली की रिलीज के बाद जिस तरह का स्टारडम प्रभास ने क्रिएट किया था, उसके बाद से उनसे उम्मीदें कहीं गुना बढ़ गई थी. इसमें कोई राय नहीं कि पैन इंडिया एक्टर का ट्रेंड भी प्रभास की वजह से शुरू हुआ है. हालांकि बाहुबली के बाद प्रभास कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए हैं. चाहे वो बॉलीवुड हो या साउथ उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही हैं. खासकर हिंदी बेल्ट में उनकी रिलीज हुई फिल्म राधेश्याम और आदिपुरुष तो फ्लॉप ही करार दी गई है.'
'सालार' प्रभास के करियर की तय करेगी दिशा!
रमेश आगे कहते हैं, 'हमारी इंडस्ट्री का यह दस्तूर है कि चढ़ते हुई सूरज को हमेशा सलाम किया जाता है. ऐसे में प्रभास पर कई मेकर्स पैसे लगाने से बच रहे हैं. कई तो सालार की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं कि सालार का हिट होना कहीं न कहीं प्रभास की करियर की दिशा तय करने में मेजर रोल अदा करेगा.'
'उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं'

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












