
प्रत्युषा के हादसे के बाद सबकुछ बदल गया, मेरा करियर बर्बाद हो चुका है- राहुल राज सिंह
AajTak
प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड व लिव इन पार्टनर रहे राहुल राज सिंह एक म्यूजिक एल्बम से अपना कमबैक करने जा रहे हैं. राहुल बताते हैं कि किस तरह प्रत्युषा की डेथ ने उनके करियर पर असर डाला है.
दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें मौत के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इस वजह से राहुल तीन महीने तक जेल में भी रहे. आज भी राहुल प्रत्युषा केस में अपनी पेशी देने जाते रहते हैं. इस पूरे प्रकरण में राहुल का करियर पूरी तरह डूब गया. अब एक लंबे समय के बाद राहुल अपनी वापसी कर रहे हैं. वे जल्द ही अंकित तिवारी के म्यूजिक एल्बम 'बेपरवाह 2' में नजर आएंगे. राहुल ने हमसे अपने प्रोजेक्ट और प्रत्युषा मामले को लेकर दिल खोलकर बातचीत की है.
सवाल- एक लंबे गैप के साथ वापसी कर रहे हैं. वजह क्या रही ?
-हां, मैं आखिरी बार पावर कपल में प्रत्युषा संग दिखा था. उसके बाद प्रत्युषा की डेथ के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. करियर तो गया ही मैं पर्सनल लाइफ में काफी डिस्टर्ब हो गया था. एक वक्त था जब मुझे जीने का कोई मकसद नजर नहीं आता था. जब ठीक हुआ, तो काम करने का सोचा लेकिन यहां आपके साथ अगर कंट्रोवर्सी जुड़ जाए, तो लोग काम करने से कतराते हैं. मेरे साथ भी यही हुआ, जो कल दोस्त हुआ करते थे, उन्होंने किनारा कर लिया. काम मिलना बंद हो गया, कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया. कई नामी लोग इसी कोशिश में हैं कि मुझे कोई नहीं मिले. बस वही संघर्ष जारी है. हालांकि मैंने हार मानी नहीं है. मैं इस बीच थिएटर में मकरंद देशपांडे संग काम करने लगा. अब जाकर इस म्यूजिक वीडियो का ऑफर मिला, तो मैंने किस्मत समझकर इसके लिए हामी भर दी. 'बेपरवाह 2' गाना है, जिसका म्यूजिक अंकित तिवारी ने दिया है.
सवाल- आप किन नामी लोगों की बात कर रहे हैं?
-जी बहुत से लोग हैं. मुझे लॉकअप सीजन 1 ऑफर हुआ था लेकिन विकास गुप्ता ने क्रिएटिव टीम और प्रोड्यूसर्स से बातकर मेरा पत्ता साफ करा दिया था. विकास के इतने कनेक्शन हैं कि उसकी वजह से मुझे टीवी शोज में काम नहीं मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ महीने पहले ही प्रदीप सरकार ने मुझे अपनी एक फिल्म के लिए रोल ऑफर किया था. बात पूरी फाइनल हो चुकी थी, फिर उनका कॉल आया कि सॉरी हम तुम्हें नहीं ले सकते क्योंकि प्रॉड्यूसर्स को तुम्हारे साथ ही कंट्रोवर्सी से ऑब्जेक्शन है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










