
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर ई-स्कूटर का चालान, Anand Mahindra ने ऐसे ली चुटकी
AajTak
केरल में बीते दिनों मल्लपुरम जिले के नीलांचेरी में एक ई-स्कूटर का ई-चालान जारी किया था. 250 रुपये का यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 की धारा 213 (5) (ई) के तहत इसके मालिक द्वारा पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) ना दिखा पाने के चलते किया गया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
महिंद्रा समूह के चेयरमैन (Mahindra Chairman) आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो मोटिवेशनल होने के साथ ही रोचक भी होता है. अब भारतीय उद्योगपति ने एक और मामले पर ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या खास है उनकी नई पोस्ट में.
पुलिस के कारनामे का मुद्दा उठाया आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जो ट्वीट किया है, वो केरल पुलिस के कारनामे से जुड़ा है. जिसमें पुलिस ने बीते दिनों एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान (E-Scooter Chalam) किया था. चालान किस बात के लिए किया गया उसे सुनकर आप खुद चौंक जाएंगे. दरअसल, इस ई-स्कूटर का पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) ना होने के कारण पुलिस ने इसका चालान कर दिया था. इसके बाद पुलिस का यह कारनामा सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. अब आनंद महिंद्रा ने भी ई-स्कूटर के चालान पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली है.
आनंद महिंद्रा ने उठाया बड़ा सवाल इस मामले पर महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार को लेकर बड़ी बात कही, या कहें एक बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, 'और आप सोचते हैं कि इलेक्ट्रिक की राह पर आगे बढ़ने के बीच सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (Charging Infrastructure) है.' इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने इस कनफ्यूजन को प्रदर्शित करती हुई इमोजी भी शेयर की है. एक अन्य कमेंट में उन्होंने सवाल किया कि हर तरह से क्या इलेक्ट्रिक वाहन वास्तव में नॉन-पॉल्यूटिंग हैं?
ये था ई-स्कूटर के चालान का मामला अब आपको बताते हैं केरल पुलिस के इस कारनामे की पूरी डिटेल. तो ई-स्कूटर का यह ई-चालान केरल के मल्लपुरम जिले के नीलांचेरी में जारी किया गया था. 250 रुपये का यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 की धारा 213 (5) (ई) के तहत स्कूटर के मालिक द्वारा पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) ना दिखा पाने के चलते किया गया था.
मामला उछलने पर पुलिस ने ये कहा इलेक्ट्रिक स्कूटर का पॉल्यूशन की वजह से काटा गया चालान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो केरल ट्रैफिक पुलिस पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जाने लगीं. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले पर अपना बयान जारी कर कहा कि चालान के दौरान यह गलती टाइपिंग मिस्टेक थी. पुलिस ने बताया कि चालक के पास दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वह लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी भी नहीं दिखा पाया था. लेकिन टिकट जारी करते समय टाइपिंग में गलती हो गई और लाइसेंस की जगह पीयूसीसी से संबंधित चालान हो गया.
Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स ई-स्कूटर के चालान पर आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट उनके हर पोस्ट की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. गौरतलब है कि महिंद्रा चेयरमैन के Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.









