
पैसे बचाने के लिए बस में कॉलेज जाते थे Shahid Kapoor, मुंबई के स्कूल से थी नफरत, बोले- बच्चों ने किया परेशान
AajTak
मुंबई में अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए शाहिद कपूर ने बताया कि कैसे बच्चे उन्हें परेशान किया करते थे. शाहिद ने बताया कि बच्चों के छेड़ने पर वह कैसे जवाब उन्हें दिया करते थे. साथ ही वह किसी के डराने से कभी डरे नहीं, ना ही पीछे हटे. जबकि कॉलेज के दिन उन्हें काफी पसंद थे. शाहिद ने यह भी बताया कि वह कॉलेज में काफी पॉपुलर थे, लेकिन काफी शर्मीले भी थे.
More Related News













