
पैसे देकर रवीना पर कराया गया था 'मॉब अटैक', एक्ट्रेस बोलीं- ऋचा चड्ढा भी हुईं इसका शिकार
AajTak
मुंबई में इसी साल में जून में रवीना और ड्राइवर को कुछ लोगों ने घेर लिया था और उनपर रैश ड्राइविंग का आरोप लगाया था. न्यूज एक्स लाइव को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उन्हें इंडीकेट किया था कि ये प्री-प्लान्ड है. रवीना ने बताया कि ऋचा को तो 'मैटर सेटल' तक करना पड़ा था. क्योंकि वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं थे, जिससे रियल फूटेज कैद हो पाता और पता चल पाता कि सच क्या है.
स्टार्स के आसपास कई बार फैंस की भीड़ जमा हो जाती है. लेकिन लगातार अगर एक जैसी घटना हर किसी के साथ होने लगे तो बात चिंता की हो जाती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में ऐसे ही एक सच पर से पर्दा उठाया, जब लोगों ने प्लानिंग के तहत उन पर अटैक किया. रवीना ने बताया कि वैसा ही सेम इंसीडेंट ऋचा चड्ढा के साथ भी हुआ था. रवीना ने कहा ये डरा देने वाला है.
मुंबई में इसी साल में जून में रवीना और ड्राइवर को कुछ लोगों ने घेर लिया था और उनपर रैश ड्राइविंग का आरोप लगाया था. न्यूज एक्स लाइव को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उन्हें इंडीकेट किया था कि ये प्री-प्लान्ड है. रवीना ने बताया कि ऋचा को तो 'मैटर सेटल' तक करना पड़ा था. क्योंकि वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं थे, जिससे रियल फुटेज कैद हो पाता और पता चल पाता कि सच क्या है.
ऋचा चड्ढा के साथ हुआ वैसा ही हादसा
रवीना ने कहा- दुर्भाग्य है कि ये मुंबई में चल रहा है, जो एक तरह से प्लानिंग के तहत की हुई चीज है. जो कि डराने की बात है. जब ये भीड़ का हादसा हुआ, एक्चुअल में, अगले दिन, मेरी दोस्त ऋचा चड्ढा ने मुझे फोन किया. उसने कहा, 'रवीना, तुम यकीन नहीं करोगी, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था.' ऋचा के साथ भी यही हुआ, और किस्मत से, सच्चाई रिकॉर्ड करने के लिए कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. उसे एक्चुअल में पैसे देने पड़े. उसे मामला सुलझाना पड़ा. पुलिस ने उससे कहा कि इसे सुलझा लो. वो बेचारी सही में आगे बढ़ी और उनके साथ मामले को सेटल कर लिया.
रवीना टंडन ने कहा कि पुलिस का मानना है कि उनके साथ हुई घटना पैसे हड़पने की एक प्लानिंग थी. उन्होंने बताया कि कैसे भीड़ ने उनके घर में घुसने की कोशिश की, जबकि उनके बच्चे अंदर थे और उनके पति घर से बाहर थे. रवीना और उनके हाउस हेल्प ने उन्हें रोकने के लिए गेट बंद कर दिया और जोर देकर कहा कि पुलिस को इस मामले को देख लेगी.
जब लोगों ने रवीना के ड्राइवर को पीटा

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












