
पेरेंट्स संग ब्रेकफास्ट डेट पर गईं Anushka Sharma, विराट कोहली ने किया स्पेशल कमेंट
AajTak
अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहती हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ अपडेट्स बहुत कम देती हैं. इस बार अनुष्का शर्मा ने अपने पेरेंट्स के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस समय पूरे परिवार के साथ अनुष्का शर्मा लंदन में हैं. जल्द ही अनुष्का 'चकदा एक्स्प्रेस' में नजर आएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आजकल Harrogate, North Yorkshire, London में हैं. परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर अनुष्का बहुत कम खुद की और परिवार की फोटोज पोस्ट करती हैं. इस बार उन्होंने पेरेंट्स के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं. अनुष्का शर्मा ने बताया है कि ब्रेकफास्ट के बाद उन्होंने पेरेंट्स के साथ ब्रेड और क्रोसॉन भी खरीदे. फोटो में अनुष्का शर्मा अपने पिता करनल अजय कुमार शर्मा और मैं आशीमा शर्मा संग नजर आ रही हैं. फोटो पर अनुष्का शर्मा के पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने हार्ट इमोजी बनाकर प्यार बरसाया है.
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं फोटोज फोटोज शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि पेरेंट्स के साथ यह मेरी ब्रेकफास्ट डेट है. एक फोटो में अनुष्का शर्मा अपने पेरेंट्स के साथ सेल्फी ले रही हैं और सभी स्माइल करते दिख रहे हैं. अगली फोटो में ब्लैक कॉफी, डॉग्स पर पेंटिंग्स, ब्रेड और क्रोसॉन नजर आ रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने कॉमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी बनाई है. एक फैन ने लिखा है कि मैम, अपनी ये फोटोज काफी ऑसम हैं. एक फैन ने अनुष्का शर्मा से पूछा है कि ये फोटोज तो खूबसूरत हैं, लेकिन मैं सोच रहा हूं कि वामिका कहां होंगी?
अनुष्का शर्मा अक्सर ही अपने पिता संग फोटोज शेयर करती हैं और गर्व से इस बात को बताती भी हैं कि वह आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. साल 2012 के ई-टाइम्स संग इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने उन पलों को याद किया था जब उनके पिता के साथ काफी मुश्किलों में निकले. कर्नल अजय कुमार शर्मा कारगिल पर गए थे. अनुष्का शर्मा ने कहा कि कारगिल काफी मुश्किल रहा. मैं उस समय बहुत छोटी थी. मां को देखकर मुझे डर लगता था. वह परेशान हो जाती थीं जब भी किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर फ्लैश होती थी.
"जब भी पापा फोन करते थे तो मां ज्यादा कुछ नहीं कहती थीं. और मैं उन्हें अपने स्कूल, बॉयफ्रेंड्स और हर चीज के बारे में बताती थी. बिना यह रियलाइज किए कि वह जंग के मैदान में हैं. मैं हमेशा गर्व से अपने दोस्तों को बताती थी कि मैं एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं. एक्टर होने से ज्यादा, मुझे अपनी इस बात पर गर्व है." वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही 'चकदा एक्स्प्रेस' में नजर आएंगी. इसे प्रोसित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











