
पृथ्वी के अलावा भी है जिंदगी? वैज्ञानिक बोले- इस ग्रह पर मिला मशरूम
AajTak
पिछले कुछ समय से मंगल ग्रह लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. नासा के अलावा चीन और अमेरिका जैसे देश मंगल ग्रह पर लगातार मिशन भेज रहे हैं. एलन मस्क कह चुके हैं कि अगले पांच सालों में मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजना चाहते हैं. अब इस ग्रह को लेकर कुछ वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है.
पिछले कुछ समय से मंगल ग्रह लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. नासा के अलावा चीन और अमेरिका जैसे देश मंगल ग्रह पर लगातार मिशन भेज रहे हैं. एलन मस्क कह चुके हैं कि अगले पांच सालों में मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजना चाहते हैं. अब इस ग्रह को लेकर कुछ वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है. चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर ज़िनली वी, हार्वर्ड स्मिथसोनियन के एस्ट्रोफिजिसिस्ट डॉ रुडोल्फ श्क्लिड और डॉक्टर ग्रैबियाल जोसेफ ने दावा किया है कि उन्हें इस ग्रह पर मशरूम मिले हैं. उन्होंने ये दावा नासा के क्यूरोसिटी रोवर द्वारा जारी की गई तस्वीरों पर रिसर्च करने के बाद किया है. गौरतलब है कि क्यूरोसिटी रोवर एक ऐसा डिवाइस है जिसे दूसरे ग्रहों की सतह पर चलाकर रिसर्च की जाती है. बता दें कि 6 अगस्त 2012 को मंगल ग्रह की सतह पर पहुंच गया था और ये अब भी मंगल ग्रह पर एक्टिव है और लगातार नासा को महत्वपूर्ण तस्वीरें और रिसर्च सामग्री उपलब्ध करा रहा है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












