
'पूल...बंगलो...सन' के बीच Sara Ali Khan का ग्लैमरस फोटोशूट, BTS वीडियो में दिखा 'नटखट अंदाज'
AajTak
सारा के वीडियो की शुरुआत होती है, उनकी हिलेरियस शायरी के साथ. सारा बताती हैं कि पूल, बंगलो और सन (सूरज की किरणों) के बीच वो बहुत मस्ती कर रही हैं. सारा वीडियो में आगे पूल साइड सेक्सी आउटफिट में फोटोशूट कराती हुई नजर आ रही हैं. डिजाइनर ब्रालेट और प्रिंटेड थाई हाई स्लिट स्कर्ट में सारा का बोल्ड बीच लुक देखते ही बनता है.
बॉलीवुड की 'नटखट गर्ल' सारा अली खान जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं, उनका अंदाज भी उतना ही निराला है. सारा का फन लविंग नेचर फैंस के दिलों को जीत लेता है. सारा ने अब अपने एक फोटोशूट का बीटीएस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो में सारा अली खान का मस्ती भरा अंदाज देखकर आपका चेहरा भी खुशी से खिल उठेगा.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












