
पूरा हुआ राम कपूर-गौतमी गाडगिल का सपना, अलीबाग में बनाया आलीशान आशियाना
AajTak
राम कपूर और गौतमी काफी वक्त से मुंबई में दूसरा घर लेने का सपना देख रहे थे. अब जाकर दोनों का सपना पूरा हो गया. उनके लिये इसी खुशी को शब्दों में बंया कर पाना काफी मुश्किल था. अलीबाग में हॉलीडे होम से अब राम फैमिली के साथ आसानी से कभी भी वहां चिल करने के लिये जा सकते हैं.
बधाई हो! राम कपूर और गौतमी गाडगिल ने नया घर ले लिया है. राम कपूर और गौतमी ने अलीबाग में अपना नया खूबसूरत सा आशियाना बनाया है. ये उनका पहला-दूसरा नहीं, बल्कि चौथा घर है. राम और गौतमी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉवरफुल कपल में से एक हैं. दोनों बहुत टाइम से अलीबाग में घर बनाना चाह रहे थे. आखिरकार वो दिन आ ही गया. जब राम-गौतमी ने मिल कर सपने को हकीकत में बदल डाला.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












