
पुलिस से बचने के लिए 40 घंटे तक 5 राज्यों में भागा एक्टर, 1800 km की चेज के बाद हुआ अरेस्ट
AajTak
एक्टिंग में साहिल खान का करियर बहुत लंबा नहीं रहा, मगर उनके अरेस्ट की डिटेल्स बताती हैं कि पुलिस के साथ उनकी आंख मिचौली काफी लंबी और ड्रामेटिक रही. साहिल की गिरफ्तारी 40 घंटे से ज्यादा लंबी चेज के बाद हुई. इस बीच उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कई बार अपना फोन स्विच ऑफ किया
एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर साहिल खान को महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में, मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उन्हें छत्तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके से अरेस्ट किया. मुंबई क्राइम ब्रांच SIT ने उन्हें महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप नेटवर्क और इससे जुड़े सट्टेबाजी के अवैध ऐप्स और नेटवर्क से जुड़ी जांच में गिरफ्तार किया.
एक्टिंग में साहिल खान का करियर बहुत लंबा नहीं रहा, मगर उनके अरेस्ट की डिटेल्स बताती हैं कि पुलिस के साथ उनकी आंख मिचौली काफी लंबी और ड्रामेटिक रही. साहिल की गिरफ्तारी 40 घंटे से ज्यादा लंबी चेज के बाद हुई. इस बीच उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कई बार अपना फोन स्विच ऑफ किया और अपनी लोकेशन बदलते रहे.
5 राज्यों में 1800 किलोमीटर लंबी चेज साहिल खान, द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है. मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी. एक्टर ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई.
25 अप्रैल को जब कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज की, उसके तुरंत बाद उन्होंने अपने ड्राईवर को बुलाया और मुंबई से भाग निकले. उनका पहला स्टॉप गोवा था जहां उन्होंने कुछ घंटे बिताए और फिर कर्नाटक के लिए निकल गए. इस बीच ऑफिसर्स को पता लगा कि वो फोन नहीं उठा रहे.
साहिल ने कर्नाटक में कुछ घंटे बिताए, थोड़ा आराम किया और फिर तेलंगाना में हैदराबाद के लिए निकल पड़े. वहां उन्होंने एक कमरा बुक किया था और केवल जरूरत भर के लिए अपना फोन ऑन कर रहे थे. मगर इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच उनके ड्राईवर की डिटेल्स निकालने में कामयाब हो गई और उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया जाने लगा.
जब साहिल को ये अंदाजा लगा कि पुलिस कभी भी उनतक पहुंच सकती है तो वो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर की तरफ चल पड़े. इस बीच वो गढ़चिरौली जिले के बॉर्डर और कई नक्सल प्रभावित जिलों से भी गुजरे. घना जंगल, रात का अंधेरा और नक्सलवादियों का खतरा देखते हुए उनके ड्राईवर ने भी आगे चलने से इनकार किया, मगर साहिल ने उसपर दबाव बनाया. आखिरकार, वो जगदलपुर में रुके और आराध्या होटल में एक कमरा बुक किया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










