
पुलिस ने किया 30 किलोमीटर तक पीछा, फिर पकड़े गए कॉलेज के बाहर फायरिंग करने के 3 आरोपी
AajTak
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने इस मामले में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर पहले ही है अपराधिक मामले दर्ज हैं. अबोहर के गुरू नानक खालसा कॉलेज के बाहर मंगलवार को हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की टीम मे अपराधियों का पीछा किया था. आरोपियों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, 1 खोल 32 बोर, 2 तलवारें और एक बुलेट बरामद की है.
अबोहर के गुरू नानक खालसा कॉलेज के बाहर मंगलवार को गुंडागर्दी हुई थी. कॉलेज के बाहर दो छात्र गुटों में तकरार के दौरान बाहरी तत्वों द्वारा फायरिंग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में जिले की एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने तुरंत एक्शन लिया.
घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोषियों का पुलिस की टीम ने करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद तीन युवकों मुकेश कुमार, जतिन कुमार और हरीश कुमार उर्फ हैरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, 1 खोल 32 बोर, 2 तलवारें और एक बुलेट और बेसबाल बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा में किसानों का रेल रोको आंदोलन...34 ट्रेन प्रभावित, 11 कैंसिल
एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया मुकेश कुमार खेतीबाड़ी करता है. वहीं, अन्य दो युवक मजदूरी करते हैं. तीनों ही आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. मुकेश और जतिन कुमार के खिलाफ पहले से ही खुईयां सरवर और थाना सदर में मामले दर्ज हैं. वहीं, हरीश कुमार पर थाना बहाववाला और श्रीगंगानगर में मामला दर्ज है. इन आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी. इस मौके पर अबोहर डीएसपी अरूण मुंडन, थाना प्रभारी नवप्रीत सिंह, स्पेशल सेल के नवदीप शर्मा के साथ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे.
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि इस मामले में गुरू नानक खालसा कालेज का कोई रोल नहीं है. कॉलेज के बाहर की प्रधानगी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसके चलते बाहर से लोगाें को बुलाया गया था. इस केस को सुलझाने में कॉलेज की प्रबंधकीय कमेटी की ओर से पूरा योगदान दिया गया.
वहीं, कॉलेज प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन स. दलजीत सिंह संधू ने उक्त मामले में पुलिस को जिस तरह की हेल्प पड़ी, वह दी. हालांकि, उक्त पूरा मामला कॉलेज के बाहर हुआ, इसमें कॉलेज का कोई लेना-देना नहीं था.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









