Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
पुणे में 30 दिन में 3BHK फ्लैट ₹20 लाख महंगा, रियल एस्टेट बाजार पर सवाल, पोस्ट वायरल

पुणे में 30 दिन में 3BHK फ्लैट ₹20 लाख महंगा, रियल एस्टेट बाजार पर सवाल, पोस्ट वायरल

AajTak
Saturday, January 10, 2026 02:42:53 AM UTC

पुणे में घर खरीदने वालों के लिए फ्लैट की कीमतें अब बड़ी चिंता बनती जा रही हैं. हाल ही में एक होम बायर ने दावा किया है कि पुणे में एक 3BHK फ्लैट की कीमत सिर्फ एक महीने के अंदर ₹1.80 करोड़ से बढ़कर ₹2 करोड़ तक पहुंच गई. इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर यह बहस शुरू हो गई है कि क्या पुणे का रियल एस्टेट बाजार बहुत महंगा हो चुका है.

पुणे का रियल एस्टेट बाजार एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में एक घर खरीदार के अनुभव ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शहर में प्रॉपर्टी की कीमतें वाकई ज़रूरत से ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्ट में दावा किया गया है कि पुणे के वाकड जैसे पॉश इलाके में 3BHK फ्लैट की कीमत सिर्फ एक महीने के भीतर ₹1.80 करोड़ से बढ़कर ₹2 करोड़ तक पहुंच गई. इस तेज़ बढ़ोतरी ने न सिर्फ संभावित खरीदारों को चौंकाया है, बल्कि रियल एस्टेट बाजार में मांग, कीमतों की पारदर्शिता जैसी आशंकाओं पर भी नई बहस शुरू कर दी है.

काफी तेजी  से बढ़ती जा रही फ्लैट की कीमतें इस मामले को लेकर एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना अनुभव शेयर किया.  उसने लिखा कि वह एक महीने पहले पुणे में एक नए प्रोजेक्ट के लॉन्च के समय 3BHK फ्लैट देखने गया था. उस समय रियल एस्टेट एजेंट ने फ्लैट की कीमत ₹1.80 करोड़ बताई थी. करीब 15 दिन बाद जब वह दोबारा उसी प्रोजेक्ट में गया, तो उसे बताया गया कि कीमत बढ़कर ₹1.95 करोड़ हो चुकी है. यूजर ने आगे बताया कि जब वह फिर से जानकारी लेने गया, तो फ्लैट की कीमत ₹2 करोड़ बताई गई और एजेंट ने यह भी कहा कि अगले महीने कीमत ₹2.15 करोड़ तक जा सकती है. इस पर हैरानी जताते हुए यूजर ने लिखा कि या तो भारत का रियल एस्टेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है, या फिर मांग इतनी ज्यादा है कि कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी. एक यूजर ने पूछा कि यह फ्लैट पुणे के किस इलाके में है. जवाब में बताया गया कि यह वाकड इलाके का प्रोजेक्ट है, जिसे पुणे का एक पॉश और तेजी से विकसित होने वाला इलाका माना जाता है. एक यूजर ने लिखा कि उसका भाई रियल एस्टेट के कारोबार में है और उसके मुताबिक आने वाले समय में कीमतें और बढ़ सकती हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि पुणे जैसे शहरों में घरों की मांग तो बहुत ज्यादा है, लेकिन इतनी तेजी से कीमत बढ़ना समझ से बाहर है. मूल पोस्ट करने वाले यूजर ने भी साफ किया कि उसे कीमत बढ़ने से समस्या नहीं है, लेकिन वह यह जानना चाहता है कि इतनी तेजी से बढ़ोतरी के पीछे कोई ठोस वजह क्या है.

लोग जमकर कर रहे कमेंट इस चर्चा में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े एक व्यक्ति ने अहम बात कही. उसने बताया कि कानूनी रूप से साफ, पूरी तरह रजिस्टर्ड फ्लैटों की मांग बहुत ज्यादा है. लोग सुरक्षित निवेश के लिए अपनी पूरी बचत और EMI के सहारे घर खरीद रहे हैं. हालांकि, उसने चेतावनी भी दी कि अगर किसी फ्लैट की कीमत एक महीने में ₹1.80 करोड़ से बढ़कर ₹2.15 करोड़ हो रही है, तो ऐसे सौदे से सावधान रहना चाहिए. उसके मुताबिक कई बार बिल्डर लोगों में 'FOMO' यानी मौका छूट जाने का डर पैदा करके ज्यादा कीमत बताते हैं, जबकि वही फ्लैट अंदर ही अंदर कम दाम में बेच दिया जाता है.  

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
Labh Drishti Yog 2026: मकर संक्रांति पर 100 साल बाद लाभ दृष्टि योग, इन 3 राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन

Labh Drishti Yog 2026: मकर संक्रांति के अगले दिन यानी 15 जनवरी को शुक्र-शनि मिलकर लाभ दृष्टि योग का निर्माण करने वाले हैं. मकर संक्रांति पर यह संयोग करीब 100 वर्ष के बाद बन रहा है.

जब अमेरिका के स्टेडियम में गूंजा 'धुरंधर' का टाइटल ट्रैक, भांगड़ा परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल

यह शानदार प्रस्तुति मशहूर डांस क्रू भांगड़ा एम्पायर ने दी, जिनके रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान और दमदार भांगड़ा स्टेप्स ने सैन फ्रांसिस्को के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और जमकर तालियां बटोरीं.

iPhone 17 पर बंपर ऑफर, होगी कई हजार की सेविंग, जल्द खत्म होने वाली है सेल

Apple iPhone 17 सीरीज को तीन महीने पहले ही लॉन्च किया गया है. अगर इसको खरीदने का प्लान बना रहे है तो एक खास डील जानते हैं. iPhone 17 पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज आदि को मिलाकर 48,900 रुपये में खरीद सकते हैं. आइये इसके बारे में जानते हैं.

Jupiter Opposition 2026: आज की रात घटेगी खास खगोलीय घटना, 4 राशियों के लिए ज्योतिषियों ने की बड़ी भविष्यवाणी

Jupiter Opposition 2026: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को गुरु ग्रह कहा जाता है, जिसे ज्ञान, भाग्य, धन, करियर और तरक्की का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार, बृहस्पति की यह मजबूत स्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रही है.

लाबूबू के बाद अब मिरूमी की चर्चा, जानिए क्या है यह नया ट्रेंड

सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स बहुत तेजी से बदलते हैं. कुछ समय पहले तक लाबूबू (Labubu) हर जगह नजर आ रहा था, लेकिन अब उसी तरह मिरूमी (Mirumi) चर्चा में आ गई है. खासकर युवाओं और आर्ट टॉय पसंद करने वालों के बीच मिरूमी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

लंदन में 8 लाख रुपये महीने का फ्लैट कैसा दिखता है? वीडियो में दिखा लग्जरी नजारा

दीपांशी चौधरी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में ईस्ट-सेंट्रल लंदन में स्थित एक पूरी तरह फर्निश्ड वन-बेडरूम अपार्टमेंट दिखाया गया है.

Shukra Budh Yuti 2026: धनिष्ठा नक्षत्र में बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, 4 राशियों को करियर-कारोबार में मिलेगी कामयाबी

Shukra Budh Yuti 2026:धनिष्ठा नक्षत्र को ज्योतिष में बहुत शुभ और प्रभावशाली माना जाता है. यह नक्षत्र मकर और कुंभ राशि में फैला होता है और इसका स्वामी ग्रह मंगल है, धनिष्ठा का अर्थ होता है धन, संपत्ति और समृद्धि, इसलिए यह नक्षत्र वैभव, सफलता और मान-सम्मान से जुड़ा माना जाता है.

IGNOU दिल्ली में लगाने वाला है जॉब फेयर, ये कैंडिडेट्स ले सकते हैं हिस्सा, इस तरह करें अप्लाई

देश की राजधानी दिल्ली में जो भी अभ्यर्थी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय 12 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन करने वाला है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसमें भाग लेकर नई नौकरी पा सकते हैं.

किराया, ट्रैवल, टैक्स सब मिलाकर ₹38 लाख! बेंगलुरु कपल का खर्च वायरल

बेंगलुरु में रहने वाले एक शादीशुदा कपल ने सोशल मीडिया पर 2025 में हुए अपने खर्च और निवेश का खुलासा किया है. इंस्टाग्राम वीडियो में दंपति ने बताया कि उन्होंने किराया, खाना, यात्रा, बीमा, टैक्स और अन्य जरूरतों पर कुल ₹38 लाख खर्च किए, जबकि ₹25 लाख का निवेश भी किया.

महाराष्ट्र के शख्स ने बेंगलुरु के IT पार्क को बताया न्यूयॉर्क जैसा, यूजर्स  हैरान, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के एक व्यक्ति का बेंगलुरु के आईटी पार्क को न्यूयॉर्क जैसा बताने वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसने भारत के शहरों में शहरी बुनियादी ढांचे को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

Sun-Moon Conjunction 2026: मौनी अमावस्या पर खास संयोग, सूर्य-चंद्र की युति से 3 राशियां होंगी लकी

Sun-Moon Conjunction 2026: मौनी अमावस्या पर सूर्य और चंद्रमा एक ही राशि में स्थित होते हैं, जिससे अमावस्या तिथि बनती है. जब यह स्थिति किसी खास राशि में बनती है और अन्य ग्रहों का सहयोग भी मिलता है, तो इसे अत्यंत शुभ संयोग माना जाता है.

पुणे में 30 दिन में 3BHK फ्लैट ₹20 लाख महंगा, रियल एस्टेट बाजार पर सवाल, पोस्ट वायरल

पुणे में घर खरीदने वालों के लिए फ्लैट की कीमतें अब बड़ी चिंता बनती जा रही हैं. हाल ही में एक होम बायर ने दावा किया है कि पुणे में एक 3BHK फ्लैट की कीमत सिर्फ एक महीने के अंदर ₹1.80 करोड़ से बढ़कर ₹2 करोड़ तक पहुंच गई. इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर यह बहस शुरू हो गई है कि क्या पुणे का रियल एस्टेट बाजार बहुत महंगा हो चुका है.

Aaj Ka Panchang, 10 January 2026: जानिए 10 जनवरी 2026, दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Aaj 10 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 10 जनवरी 2026, दिन- शनिवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि सुबह 8.23 बजे तक फिर अष्टमी तिथि, हस्त नक्षत्र, दोपहर 15.40 बजे तक फिर चित्रा नक्षत्र, चंद्रमा- कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.08 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.52 बजे से सुबह 11.10 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Makar Sankranti 2026 Rashifal: मकर संक्रांति से शुरू होंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, जबरदस्त धनलाभ के योग

14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य उत्तरायण के हो जाएंगे. इस दिन मकर राशि में सूर्य, मंगल और शुक्र की युति से त्रिग्रही योग बनेगा. ज्योतिष के अनुसार, यह शुभ संयोग चार राशियों के लिए लाभ और सफलता के योग लेकर आने वाला है.

Somnath Temple: सोमनाथ पहुंचे पीएम मोदी, जानें इस पवित्र ज्योतिर्लिंग की 5 बड़ी बातें

गुजरात के सोमनाथ धाम में 8 से 11 जनवरी तक स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व इस पवित्र मंदिर के ध्वंस और पुनर्निर्माण की 1000 पुरानी गाथा को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मौके पर सोमनाथ मौजूद हैं. 11 जनवरी को सुबह सोमनाथ महादेव का महाअभिषेक किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे.

UP के स्कूलों में एडमिशन के लिए अब बच्चों के साथ माता-पिता का आधार जरूरी नहीं, सरकार का फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने RTE अधिनियम के तहत स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाया है. अब निजी स्कूलों में RTE कोटे के लिए आवेदन करते समय बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा. वित्तीय प्रतिपूर्ति के लिए कम से कम एक अभिभावक का आधार जरूरी है. प्रवेश 25 प्रतिशत क्षमता तक सीमित रहेगा और ऑनलाइन लॉटरी से आवंटन होगा. यह बदलाव वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का वास्तविक लाभ दिलाने के उद्देश्य से किया गया है.

पोती ने बुजुर्ग दादा-दादी को पहली बार दिखाया समंदर, लहरें देख भावुक हुए चेहरे...वीडियो वायरल

मुंबई की एक महिला ने अपने बुज़ुर्ग दादा-दादी को पहली बार समंदर दिखाया, और उस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Weekly Rashifal January 2026: सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र का गोचर, इन 5 राशियों के लिए लकी नया सप्ताह

जनवरी का नया सप्ताह 12 से 18 जनवरी तक रहने वाला है. इस सप्ताह मकर संक्रांति भी है. यह सप्ताह खास इसलिए भी है, क्योंकि शुक्र, मंगल, सूर्य और बुध जैसे प्रमुख ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ये ग्रह गोचर कई राशियों को शुभ परिणाम देंगे.

'मेरे पिता ने अपनी गर्लफ्रेंड को मारा और खा गए', बेटी ने सुनाई नरभक्षी की कहानी

जब मैं नौ साल की थी तब मेरे पिता ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की और उसे उसे खा लिया. जब वो जेल में बंद थे, तब उन्होंने मुझे एक भयानक गिफ्ट भी दिया था. ये कहानी एक ऐसे कातिल की है, जिसके नरभक्षी होने की पुष्टि उसकी अपनी बेटी ने ही की.

Winter Washing Tips: सर्दियों के महंगे स्वेटर वॉशिंग मशीन में नहीं होंगे खराब, घर पर आजमाएं ये आसान ट्रिक्स

Winter Washing Tips: सर्दियों में ऊनी कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोना अक्सर रिस्की लगता है क्योंकि वे सिकुड़ या ढीले हो सकते हैं. लेकिन सही सेटिंग, माइल्ड डिटर्जेंट और कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से आप अपने स्वेटर्स और ऊनी कपड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए मशीन में सुरक्षित धो सकते हैं.

मम्मी-पापा पहली बार फ्लाइट में बैठे, बेटे की खुशी देख लोगों ने कहा– यही है असली कामयाबी

माता-पिता की पहली हवाई यात्रा पर बेटे के साथ जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो मिडिल क्लास परिवारों के उस सपने को दिखाता है, जिसे बहुत लोग सालों तक संजोकर रखते हैं.

Basant Panchami 2026 kab hai: 23 या 24 जनवरी, कब है बसंत पंचमी? जानें क्या है इसकी सही डेट और शुभ मुहूर्त

Basant Panchami 2026 kab hai: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. यह त्योहार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और इसे देवी सरस्वती की पूजा के रूप में भी मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं बसंत पंचमी सही डेट व तिथि.

Samsung Galaxy S26 Ultra कब होगा लॉन्च? इस बार बढ़ेंगी कीमतें, 200MP कैमरा समेत कई कमाल के फीचर्स

Samsung Galaxy S26 सीरीज जल्द ही लॉन्चिंग होगी. बीते साल की ट्रेंड की बात करें तो न्यू Galaxy S सीरीज को जनवरी महीने में अनवील किया जाता है. इस बार कंपनी थोड़ा सा देरी से लॉन्चिंग कर सकती है. इस साल सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा समेत तीन हैंडसेट को अनवील किया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

सड़क पर आपस में बात करेंगी गाड़ियां, हादसों पर लगेगा ब्रेक! सरकार ला रही है V2V टेक्नोलॉजी

Vehicle To Vehicle Tech: व्हीकल टू व्हीकल टेक्नोलॉजी के माध्यम से गाड़ियां आपस में सीधे कम्युनिकेट कर सकेंगी. इसके लिए किसी मोबाइल नेटवर्क या इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. सरकार इस तकनीक को साल के अंत तक लागू करने की योजना बना रही है.

पुणे में वरिष्ठ नागरिकों का मैचमेकिंग इवेंट वायरल, लोग बोले- प्यार की कोई उम्र नहीं होती

पुणे में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित एक अनोखा मैचमेकिंग कार्यक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो है.रहा है. इंफ्लुएंसर शेनाज ट्रेजरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो ने यह संदेश दिया कि प्यार और साथ की चाह की कोई उम्र सीमा नहीं होती.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us