पीरियड के दौरान कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं या नहीं? एक्सपर्ट से जानें
AajTak
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक मैसेज के अनुसार कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले पीरियड की डेट का ध्यान जरूर रखें. महिलाएं अपने पीरियड से पांच दिन पहले और पांच दिन बाद वैक्सीन न लें. जानिए- वैक्सीनेशन को लेकर फैलाए गए इस मैसेज की क्या सच्चाई है.
एक सोशल मीडिया के मैसेज में कहा जाता है कि पीरियड के दौरान महिलाओं की एंटीबॉडीज यानी प्रतिरोधक क्षमता काफी कम रहती है. इसके पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि वैक्सीन की पहली डोज से प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. लेकिन, वैक्सीनेशन के बाद फिर धीरे-धीरे बढ़ती है. इसलिए अगर आप पीरियड के दौरान वैक्सीन लेंगे तो संक्रमण का ख़तरा अधिक होगा. जानिए इस बारे में एक्सपर्ट डॉक्टर क्या कहते हैं. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. निधि गुप्ता कहती हैं कि यह सिर्फ एक मिथ है. महिलाओं में मासिक चक्र एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है. इस दौरान किसी भी तरह इम्यूनिटी कम नहीं होती, ऐसी कोई भी स्टडी अभी तक सामने नहीं आई है. इसलिए किसी को इस मिथक के बारे में गंभीर नहीं होना चाहिए. डॉ निधि कहती हैं कि महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान वैक्सीन लेने से बचना चाहिए क्योंकि अभी तक भारत सरकार की इसे लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई हैं. वहीं लैक्टेटिंग मदर यानी स्तनपान कराने वाली महिलाएं या पीरियड से गुजर रही महिलाएं कभी भी वैक्सीन ले सकती हैं. अगर आपका वैक्सीन का स्लॉट आ जाए तो उसे पीरियड के आधार पर मना न करें.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












