
पिरान्हा मछली ने Beach पर मचाया आतंक, 4 लोगों को मार डाला, 20 घायल
AajTak
Piranha fish attack: क्या मछली भी आदमी पर हमला कर सकती हैं और मार सकती हैं? ऐसा मामला दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे में सामने आया है.
Piranha fish attack: कुछ मछलियां मनुष्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं तो कई मछलियां ऐसी हैं जो आदमी की जान भी ले सकती हैं. ठीक एक ऐसा ही मामला दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे (Paraguay) में सामने आया है. यहां पिरान्हा मछली (Piranha Fish) के हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं. मछली के इस तरह हमला करने के बाद बीच के आसपास मौजूद लोग आतंकित हो गए.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












