
पिता की गर्लफ्रेंड को खूब पीटा, फिर जिंदा जला दिया... पकड़े जाने पर क्या बोला आरोपी लड़का?
AajTak
इस शख्स ने अपने पिता की गर्लफ्रेंड को खूब पीटा. इसके बाद उसने उस पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. खुद को बचाने के लिए पीड़िता को दूसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगानी पड़ी.
23 साल के एक शख्स ने गुस्से में आकर अपने पिता की गर्लफ्रेंड के साथ जो बर्ताव किया, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. उसने पहले तो उसे खूब पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया. ये घटना गुरुवार को अमेरिका के ओहियो में हुई है. आरोपी शख्स का नाम रॉबी रॉबिन्सन जूनियर है. उसके खिलाफ फेयरफील्ड टाउनशिप पुलिस ने आगजनी और हमला करने के आरोप में शिकायत दर्ज की है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के हाथ घटना के दौरान का एक फुटेज भी लगा है, जिसमें आग में जलती महिला मदद की भीख मांगती दिख रही है. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. पीड़ित महिला की उम्र 50 साल है. वो आरोपी के पिता को डेट कर रही है. पुलिस ने पीड़िता का नाम नहीं बताया. वो वीडियो में कहती है, 'मैं सांस नहीं ले पा रही! मेरा इनहेलर घर में है... मैं सांस नहीं ले पा रही.' पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले तो उसे खूब पीटा और फिर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. खुद को बचाने की कोशिश में वो दूसरी मंजिल की खिड़की से कूद गई. बाद में उसे एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया. उसे सेकंड डिग्री बर्न आए हैं. उसका आधा शरीर जल गया है. वह शुरुआत में कोमा में चली गई थी.
आरोपी ने घटना पर क्या कहा?
घटना के वीडियो में आरोपी रॉबिन्सन बार बार खुद को बेगुनाह बताता है. वो ऐसा दिखाने की कोशिश करता है पीड़िता के जलने से उसे सदमा लगा है. उसका कहना है, 'मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. ये बस हो गया.' जब पुलिस ने उससे कहा कि तुम्हारी सौतेली मां खिड़की से कूद गई है, तो उसने कहा, 'ओह, उन्होंने ऐसा किया है.'
घटना वाले दिन भीषण गर्मी थी, फिर भी वो वीडियो में सर्दी वाले कपड़ों में दिखाई दिया. रॉबिन्सन के पड़ोसी डेनिस विलियम्स का कहना है कि उसी ने सबसे पहले इमरजेंसी नंबर 911 पर फोन किया था. उसने बताया कि उसके कुत्ते भौंक रहे थे, वो उसे पीड़ित महिला तक ले गए, जो खिड़की से कूदी थी.
पड़ोसी ने कहा, 'मैंने देखा कि मेरी एक पड़ोसन घास पर पड़ी है और ऐसा लगा जैसे उसके शरीर पर मिट्टी लगी हो. मैं उसकी तरफ दौड़कर गया और उसने तुरंत कहा, "उसने मुझे आग के हवाले कर दिया है."' अभी ये पता नहीं चल पाया है कि रॉबिन्सन ने किस मकसद से इस भीषण हमले को अंजाम दिया है. उसे अभी बटलर काउंटी जेल में 2 लाख डॉलर के मुचलके पर रखा गया है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











