
पार्किंग में बवाल, महिला ने 5 मिनट में पेमेंट नहीं किया, तो थमा दिया 2 लाख का जुर्माना
AajTak
ब्रिटेन में एक महिला को अपनी कार पार्किंग के लिए समय पर पेमेंट न कर पाना भारी पड़ गया. रोजी हडसन नाम की महिला पर 2 लाख रुपये (£1,906) का जुर्माना ठोक दिया गया. ये घटना डर्बी की है, जहां रोजी का दावा है कि मोबाइल नेटवर्क खराब होने की वजह से वह समय पर पार्किंग शुल्क नहीं चुका पाईं.
ब्रिटेन में एक महिला को अपनी कार पार्किंग के लिए समय पर पेमेंट न कर पाना भारी पड़ गया. रोजी हडसन नाम की महिला पर 2 लाख रुपये (£1,906) का जुर्माना ठोक दिया गया. ये घटना डर्बी की है, जहां रोजी का दावा है कि मोबाइल नेटवर्क खराब होने की वजह से वह समय पर पार्किंग शुल्क नहीं चुका पाईं.
सिग्नल की परेशानी बनी मुसीबत रोजी ने बताया कि पार्किंग के बाद उन्होंने तुरंत पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल सिग्नल कमजोर था. इस वजह से उन्हें नेटवर्क ढूंढने के लिए यहां-वहां जाना पड़ा. जब तक उन्होंने पेमेंट किया, तब तक Excel Parking Ltd ने उनके खिलाफ 10 नोटिस भेज दिए.
5 मिनट का नियम बना सिरदर्द कार पार्किंग कंपनी का कहना है कि जो भी उनके पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करता है, उसे पांच मिनट के भीतर शुल्क चुकाना अनिवार्य है. रोजी का कहना है कि यह नियम पूरी तरह से अव्यवहारिक है. उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा, 'यह नियम बेहद अजीब है. अगर कोई व्यस्त मां अपने बच्चों को संभाल रही हो और मशीन काम न कर रही हो, तो क्या करें?'
हर दिन भरा पार्किंग शुल्क, फिर भी नोटिस रोजी ने बताया कि वह फरवरी 2023 से इस पार्किंग का इस्तेमाल कर रही थीं. मशीन खराब होने के चलते वह हर दिन ऐप के जरिए भुगतान करती थीं. एक दिन उन्हें £100 (10,000 रुपया) का नोटिस मिला. रोजी ने कंपनी से संपर्क किया, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई. मजबूरी में उन्होंने जुर्माना भर दिया.हालांकि, इसके बाद उन्हें 9 और नोटिस मिले. हर नोटिस पर £100 के जुर्माने के साथ 'डेट रिकवरी चार्ज' और 8% वार्षिक ब्याज जोड़ा गया.
पार्किंग कंपनी ने दिया बयान
Excel Parking के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे कार पार्क पर साफ लिखा है कि यह 'Pay on Entry' सुविधा है. 5 मिनट के भीतर भुगतान करना अनिवार्य है. यह नियम पार्किंग के दुरुपयोग को रोकने के लिए है. मिस हडसन ने नियमों का पालन नहीं किया, इसलिए वह खुद अपनी परेशानी की जिम्मेदार हैं. कंपनी ने यह भी दावा किया कि रोजी ने हर बार पेमेंट करने में 14 से 190 मिनट का समय लिया, जो औसतन एक घंटे का होता है.यह मामला अब 6 महीनों के भीतर कोर्ट में सुना जाएगा. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस नियम की आलोचना करते हुए इसे अन्यायपूर्ण बता रहे हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












