पामेला ड्रग्स केस में राकेश सिंह की क्यों हुई गिरफ्तारी, क्या है आरोप, जानें पूरा मामला
AajTak
बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की महासचिव पामेला गोस्वामी को 19 फरवरी को न्यू अलीपुर इलाके में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पामेला यहां एक कैफे पर रुकी थीं जहां वो अक्सर आती थीं. पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि पामेला लंबे समय से ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल हैं.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही आर-पार की जंग में एक और मुद्दा शामिल हो गया है. बंगाल की पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश सिंह की गिरफ्तारी बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी की शिकायत के बाद हुई है. पामेला पहले ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं. आइए जानते हैं राकेश सिंह का इस पूरे केस के क्या कनेक्शन है और ये पूरा मामला क्या है. 19 फरवरी: बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की महासचिव पामेला गोस्वामी को 19 फरवरी को न्यू अलीपुर इलाके में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पामेला यहां एक कैफे पर रुकी थीं जहां वो अक्सर आती थीं. पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि पामेला लंबे समय से ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल हैं. 19 फरवरी को जब पामेला की कार यहां रुकी तो पुलिस ने चेकिंग की. पुलिस के मुताबिक, पामेला के बैग और कार की सीट से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई. पामेला के साथ उनकी कार में उनका एक दोस्त प्रोबीर कुमार डे और एक सुरक्षाकर्मी भी था. पुलिस ने पामेला और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. ''मुझे नहीं पता पामेला ने क्यों मुझ पर आरोप लगाए हैं लेकिन मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. पामेला ने इससे पहले भी फेसबुक व तमाम जगह भारती घोष स्वपन दासगुप्ता जैसे बड़े नेताओं पर आरोप लगाए हैं, यहां तक कि खुद पामेला के पिता ने पामेला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.''More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.