
पाकिस्तान: सदियों पुराने जिस मंदिर को हिंसक भीड़ ने आग लगाई, अब उन्हें मिलेगी माफी
AajTak
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंसक भीड़ ने सैकड़ों साल पुराने हिंदू मंदिर को तोड़ दिया था और उसके बाद वहां आग लगा दी थी. अब इस मामले में वहां के हिंदू समुदाय ने उस भीड़ और हिंसा के आरोपियों को माफ करने का फैसला किया है.
बीते साल दिसंबर महीने में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंसक भीड़ ने सैकड़ों साल पुराने हिंदू मंदिर को तोड़ दिया था और उसके बाद वहां आग लगा दी थी. अब इस मामले में वहां के हिंदू समुदाय ने उस भीड़ और हिंसा के आरोपियों को माफ करने का फैसला किया है. विवाद को सुलझाने के लिए स्थानीय मौलवियों और हिंदू समुदाय के सदस्यों ने शनिवार को एक बैठक की थी. इस बैठक में अभियुक्तों ने मंदिर पर हमला करने और 1997 में इसी तरह की घटना को अंजाम देने पर माफी मांगी है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने देश के संविधान के अनुसार हिंदुओं और उनके अधिकारों को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है. आरोपियों को हिरासत से मुक्त करने के लिए बैठक में सुलह होने के बाद इसे कानूनी जामा पहनाने के लिए इस प्रस्ताव को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. पिछले साल 30 दिसंबर में, कुछ स्थानीय मौलवियों और कट्टरपंथी इस्लामवादी पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सदस्यों के नेतृत्व में एक भीड़ ने मंदिर और एक 'समाधि' में तोड़फोड़ की और खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले के टेरी गांव में आग लगा दी थी. स्थानीय उलेमा के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, पाकिस्तान हिंदू परिषद के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि इस घटना ने दुनिया भर में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया था.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












