
पाकिस्तान में बैन ये पॉपुलर इंडियन शोज, वजह जानकर होगी हैरानी
AajTak
पाकिस्तान में इंडिया के कई फेमस टॉप शोज बैन हैं. ये वो शोज हैं जिन्होंने भारत में टीआरपी में रिकॉर्ड बनाया है. पब्लिक के मोस्ट फेवरेट ये शोज पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होते हैं. इनमें बिग बॉस, भाबीजी घर पर हैं शामिल हैं. इन इंडियन शोज को पाकिस्तान में बैन किए जाने की वजह आपको जरूर जाननी चाहिए.
पड़ोसी मुल्क भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख होने की वजह से चाहे दोनों देशों के कलाकार साथ काम नहीं कर सकते. लेकिन दोनों ही देशों के लोगों को एक दूसरे के एंटरटेनमेंट का स्टफ पसंद आता है. तभी तो इंडिया में पाकिस्तानी शोज को बेहद पसंद किया जाता है और पाकिस्तान में बॉलीवुड मूवीज और टीवी शोज खूब देखे जाते हैं.
लेकिन आपको एक चीज जानकर जरूर शॉक लग सकता है. वो ये कि पाकिस्तान में इंडिया के कई फेमस टॉप शोज बैन हैं. ये वो शोज हैं जिन्होंने भारत में टीआरपी में रिकॉर्ड बनाया है. पब्लिक के मोस्ट फेवरेट ये शोज पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होते हैं. इन शोज को बैन किए जाने की वजह आपको जरूर जाननी चाहिए.
बिग बॉस सोचिए सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस इंडिया का मोस्ट लव्ड और हाईएस्ट रेटेड शो है. पाकिस्तानी आवाम भी बिग बॉस देखना चाहती है. मगर अफसोस वहां पर इस शो को ऑनएयर करने पर रोक है. हालांकि ऐसा नहीं है कि शुरूआत से ही बिग बॉस पर बैन लग गया था. पहले रियलिटी शो टेलीकास्ट होता था लेकिन बिग बॉस 9 के बाद लड़ाई झगड़े और गाली गलौच का मौहाल देख रियलिटी शो को बैन कर दिया गया.
नागिन पाकिस्तान के लोगों को सुपरनैचुरल शो नागिन काफी पसंद आता था. मौनी रॉय का पहला सीजन वहां टेलीकास्ट भी हुआ था. इंडिया की तरह पाकिस्तान में भी शो हिट हुआ था. पर नागिन सीजन 2 के ऑनएयर से ठीक पहले शो को पााकिस्तान में बैन कर दिया गया.
भाबीजी घर पर हैं कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं इंडिया के ऑडियंस का फेवरेट है. शो का प्लॉट ऐसा है जिसमें दो पड़ोसी हैं और वे अपनी सामने रहने वाली भाभी पर लाइन मारते हैं. ये स्टोरीलाइन इंडियन ऑडियंस के बीच तो ठीक है लेकिन पाकिस्तान ने इसे गलत माना है. उनके मुताबिक, शो गलत मैसेज देता है इसलिए वहां बैन है.
ये है मोहब्बतें दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का शो यहां टीआरपी में छाया रहता था. मगर पाकिस्तान की सरकार शो की थीम से खुश नहीं थी. इसलिए शो को वहां पर बैन कर दिया गया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










