
पाकिस्तान में धुरंधर की 'शरारत', शादियों में जमकर किया लड़कियों ने डांस, वायरल
AajTak
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का क्रेज सरहद पार भी देखने को मिला. पाकिस्तान की एक शादी में ‘शरारत’ गाने पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिलाएं शरारत पर गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. बैन के बावजूद फिल्म को पाकिस्तान में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिलती दिख रही है.
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इस समय खूब चर्चा में है. ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि इसके गाने सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक शादी के दौरान महिलाएं फिल्म के गाने ‘शरारत’ पर डांस कर रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी इम्प्रेस कर रहा है.
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है और कहा है कि बैन के बावजूद फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है.
हिट है धुरंधर की ‘शरारत’!
वायरल हो रहे वीडियो में शादी के हॉल के अंदर दो महिलाएं ‘शरारत’ गाने पर डांस करती नजर आईं. फिल्म के गाने में क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान ने जिस ग्रेस से स्टेप्स किए हैं, महिलाएं भी वैसा ही करती दिखीं. जबकि आसपास मौजूद लोग तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. ये वीडियो भारत में खूब वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स महिलाओं के डांस के मुरीद हो रहे हैं. वहीं धुरंधर की धूम की भी खूब चर्चा कर रहे हैं.
यूजर्स लिख रहे हैं कि- पाकिस्तान में धुरंधर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, शायद आदित्य धर को निशान-ए-पाकिस्तान दे दें. एक और कमेंट था- धुरंधर सरहद के उस पार भी छाई हुई है. एक यूजर ने कहा- बैन के बावजूद फिल्म को लेकर इतना क्रेज है, वाकई कमाल है. वहीं एक और ने लिखा- चाहे पाकिस्तान ऑनलाइन कितना भी इनकार करे, लेकिन बॉलीवुड का असर जबरदस्त है. धुरंधर के गानों पर पाकिस्तान से ऐसे कई डांस वीडियो सामने आ रहे हैं. मानों या ना मानों पर पड़ोसी देशों में बॉलीवुड की गहरी छाप है.
पाकिस्तान में बैन के बावजूद सफलता

डाक्यूमेंट्री सीरीज 'हनीमून से हत्या' तक का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं बाहर से खुशहाल दिखने वाली शादियों में घुट-घुटकर जीती हैं और उनके अंदर पनपी नफरत उन्हें कातिल बना देती है. 'हनीमून से हत्या' सीरीज मैरिड लाइफ के काले सच को दुनिया के सामने रखेगी, जिसे लोग जानकर भी मानना नहीं चाहते.












