
पाकिस्तान में अब तक किसी PM ने 5 साल का कार्यकाल नहीं किया पूरा, इमरान भी लिस्ट में हुए शामिल
ABP News
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद पीएम इमरान खान सत्ता से बाहर हो गए हैं. फिलहाल अब पीएमएलएन के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे.
पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता को लंबे समय से देखा जा रहा है. पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. इतिहास ने एक बार फिर खुद को दोहराया है. साल 2018 में केंद्र की सत्ता संभालने वाली इमरान खान की पीटीआई पर बीते कुछ दिनों से संकट के बादल छाए थे. जिस कारण पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद पीएम इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम रहे हैं.
फिलहाल 342 सदस्यों वाली पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में सरकार बनाने का बहुमत का आंकड़ा 172 सीटों का है. साल 2018 में इमरान खान की पीटीआई को 155 सीटें मिली थी. वहीं गठबंधन में उन्हें 179 सदस्यों का समर्थन हासिल था. जिसके बाद उनकी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी एमक्यूएम ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर दिया और शनिवार देर रात नेशनल असेंबली में हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग ने इतिहास को दोहराते हुए इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से नीचे उतार दिया.
