
पाकिस्तान का PM बनने से पहले शहबाज़ शरीफ ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, जानें क्या कहा है
ABP News
शहबाज़ शरीफ ने कहा है कि हम भारते के साथ शांति चाहते हैं, जो कश्मीर विवाद के समाधान होने तक संभव नहीं है. शहबाज़ शरीफ सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता शहबाज़ शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि हम भारते के साथ शांति चाहते हैं, जो कश्मीर विवाद के समाधान होने तक संभव नहीं है. शहबाज़ शरीफ सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. बता दें कि इमरान खान भी अपने कार्यकाल के दौरान कश्मीर का राग अलापते रहते थे.
आपको बता दें कि पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को होगा, जब नेशनल असेंबली इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद फिर से बैठक करेगी. संयुक्त विपक्ष की ओर से शहबाज़ शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार हैं. शहबाज़ शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. इधर इमरान खान की विदाई के बाद पीटीआई से शाह महमूद कुरैशी प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार होंगे.
