
पाकिस्तानी गानों से कॉपी किया गया था 'आशिकी' का म्यूजिक, ललित पंडित का दावा
AajTak
फिल्म 'आशिकी' से नदीम-श्रवण के करियर को इंडस्ट्री में नई पहचान मिली थी. उन्होंने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा को सबसे यादगार साउंडट्रैक में से एक दिया था. अब कम्पोजर ललित पंडित ने कहा है कि नदीम-श्रवण ने पाकिस्तानी गानों को फिल्म में कॉपी किया था.
डायरेक्टर महेश भट्ट की बनाई फिल्म 'आशिकी', बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में नजर आई राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी दर्शकों के बीच हिट हुई थी. तो वहीं फिल्म के गानों को भी ऑडियंस ने खूब प्यार दिया. अब म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी जतिन-ललित के ललित पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कम्पोजर नदीम-श्रवण ने पर 1990 में आई इस फिल्म के साउंडट्रैक को पाकिस्तानी के कई गानों को कॉपी कर बनाया था.
आइकॉनिक था आशिकी का म्यूजिक
रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आशिकी' से नदीम-श्रवण के करियर को इंडस्ट्री में नई पहचान मिली थी. उन्होंने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा को सबसे यादगार साउंडट्रैक में से एक दिया था. इसमें 'बस एक सनम चाहिए', 'नजर के सामने', 'मैं दुनिया भुला दूंगा', 'धीरे-धीरे' जैसे गाने शामिल थे. इन गानों को अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने गाया था.
कॉपी किया गया था म्यूजिक
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में ललित पंडित से नदीम-श्रवण के उस दौर के बारे में पूछा गया. उनसे खासकर उस वक्त के बारे में बात की गई जब आशिकी का साउंडट्रैक रिलीज हुआ था. इसपर ललित ने कहा, 'सच कहूं तो नदीम-श्रवण का म्यूजिक हमारे स्टाइल का नहीं था. उस समय उन्होंने जो भी गाने किए थे, उनमें से ज्यादातर... तो नदीम दुबई जाते थे और वहां से बहुत सारे पाकिस्तानी कैसेट खरीदते थे. उन्हें यहां रिप्रोड्यूस करवाते थे. पूरी इंडस्ट्री इस बारे में जानती है. आशिकी के गाने असल में पाकिस्तानी ट्रैक हैं. बहुत सारे गाने. एक कम्पोजर का म्यूजिक उसके स्टाइल को दर्शाता है. अगर आप हमारा गाना सुनेंगे, आपको तुरंत पता चल जाएगा कि ये जतिन-ललित का म्यूजिक है, क्योकि सबकुछ हमने ही किया था.'
अपने म्यूजिक पर कही ये बात

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












