
'पहली बार लगा मैं किसी की जान ले सकता हूं' विक्रांत मैसी को याद आई वो घटना
AajTak
विक्रांत ने बताया है कि रियल लाइफ में वो हिंसा से बहुत बचते हैं. इसके पीछे उनके स्कूल के दिनों में हुई एक घटना है. उन्हें एक हिंसक एक्शन के बाद उन्हें ये डरा देने वाला एहसास हुआ था कि वो सिर्फ हाथों से किसी की जान ले सकते हैं. फिर उन्होंने पिटने पर भी हिंसा नहीं की.
'12वीं फेल' फिल्म से जनता का दिल जीत चुके एक्टर विक्रांत मैसी को लोग अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में भी बहुत पसंद कर चुके हैं. शो में विक्रांत ने, लीड किरदार गुड्डू पंडित (अली फजल) के छोटे भाई बबलू पंडित का किरदार निभाया था. शॉकिंग हिंसा के लिए पॉपुलर 'मिर्जापुर' में उनका किरदार अपने गुस्सैल और विस्फोटक भाई की तरह हिंसा नहीं, बल्कि दिमागी तिकड़म से चीजों का हल निकालता नजर आया था.
अब विक्रांत ने बताया है कि रियल लाइफ में भी वो हिंसा से बहुत बचते हैं. इसके पीछे उनके स्कूल के दिनों में हुई एक घटना है. विक्रांत ने बताया कि कैसे एक हिंसक एक्शन के बाद उन्हें ये डरा देने वाला एहसास हुआ था कि वो सिर्फ हाथों से किसी की जान ले सकते हैं. उसके बाद उन्होंने पिटने पर भी हिंसा नहीं की.
एक घटना के बाद हमेशा के लिए बदल गए विक्रांत प्रखर के प्रवचन पॉडकास्ट में पहुंचे विक्रांत ने अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म 'हसीं दिलरुबा' और उसके सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का उदाहरण देते हुए बताया कि शायद उनके किरदार को अपनी हिंसक प्रवृत्ति पता लग गई है और वो इसे दबाने की कोशिश करता रहा है.
विक्रांत ने कहा, 'मैं आपको अपना रियल लाइफ अनुभव बताता हूं. मैं स्कूल में कराटे करता था, मैं एग्रेसिव हो गया और ऐसा महसूस करने लगा कि मुझे कुछ नहीं हो सकता. लंच ब्रेक के दौरान मैंने एक लड़के के जबड़े पर घूसा मार दिया, बिना ये एहसास हुए कि उसे मिर्गी आती है.' विक्रांत ने कहा कि उन्होंने लड़के के मुंह से झाग आने के बाद उसे बेहोश होते देखा.
उन्होंने बताया, 'उसका बड़ा भाई आया और उसने मुझे बुरी तरह पीटा. ये सब कुछ ही सेकंड्स में हो गया. मुझे उसके भाई की पिटाई महसूस भी नहीं हुई क्योंकि उस वक्त मैं घबराया हुआ था कि उस लड़के की जान जा सकती है. मैंने सब छोड़ दिया, कराटे करने छोड़ दिए क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मैं किसी की जान ले सकता हूं. बदकिस्मती से उसके बाद मैं लड़ाइयों में मार ही खाता था क्योंकि फिर मैंने कभी हाथ नहीं उठाया.'
विक्रांत को है न लड़ पाने का अफसोस? जब विक्रांत से पूछा गया कि क्या सच में ये 'बदकिस्मती' है कि वो लोगों को मार नहीं पा रहे? तो उन्होंने खुद को करेक्ट करते हुए कहा, 'शायद खुशकिस्मती से, मुझे नहीं पता. शुक्र है कि खुशकिस्मती से, मैंने फिर किसी पर हाथ नहीं उठाया क्योंकि मुझे डर है कि मैं फिर से ट्रिगर हो सकता हूं.'

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












