
पहली जुलाई से बदल जाएंगे इस बैंक के IFSC Codes, SBI-Axis के ये चार्ज भी बढ़ेंगे
AajTak
देश के बैंकिंग सेक्टर में 1 जुलाई से कई बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें SBI और Axis Bank की कुछ सेवाओं का चार्ज बढ़ना शामिल है. साथ ही Canara Bank में विलय होने वाले एक बैंक के IFSC Code भी बदलने जा रहे हैं. पाएं पूरी डिटेल...
देश के बैंकिंग सेक्टर में 1 जुलाई से कई बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें SBI और Axis Bank की कुछ सेवाओं का चार्ज बढ़ना शामिल है. साथ ही Canara Bank में विलय होने वाले एक बैंक के IFSC Code भी बदलने जा रहे हैं. (Photo : Getty) सरकारी क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक का अब केनरा बैंक में विलय हो चुका है. ऐसे में पहली जुलाई से सिंडिकेट बैंक के पुराने IFSC Code काम के नहीं रहेंगे. इसकी जगह सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को केनरा बैंक के नए IFSC Code का उपयोग करना होगा. कहां से मिलेंगे नए IFSC Code...? बैंक ग्राहकों को IFSC Code की ज्यादा जरूरत NEFT, IMPS, RTGS और अन्य तरह के डिजिटल लेनदेन के लिए पड़ती है. ऐसे में अब सिंडिकेट बैंक की शाखाओं के लिए तय हुए नए IFSC Code आप केनरा बैंक की वेबसाइट, केनरा बैंक की किसी शाखा, अपने सिंडिकेट बैंक की पुरानी शाखा या https://canarabank.com/ifsc.html से हासिल कर सकते हैं.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












