
पवनदीप-अरुणिता का गाना O Saiyyoni रिलीज, हिमेश रेशमिया के म्यूजिक ने बांधा समां
AajTak
गाने में अरुणिता और पवनदीप की जुगलबंदी देखना फैंस के लिए ट्रीट है. ओ सैय्योनी गाने में रस्टिक फोक वाइब्स को कंटेम्परी बीट के साथ मिक्स किया गया है. तभी तो ये गाना बेहद ही बेहतरीन बन पड़ा है. ये रोमांटिक सॉन्ग फैंस के दिलों को छू रहा है. फैंस गाने के म्यूजिक की तारीफ करते नहीं थक रहे.
इंडियन आइडल की फेवरेट जोड़ी पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का लेटेस्ट गाना ओ सैय्योनी रिलीज हो गया है. हिमेश रेशमिया की एलबम 'हिमेश के दिल से' के लिए पवनदीप और अरुणिता ने ये गाना गाया है. गाने को हिमेश ने लिखा और कंपोज किया है.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












