
परिवार का अकेला बच्चा DNA टेस्ट से हुआ हैरान, पिता निकले स्पर्म डोनर, मिले 30 भाई-बहन
AajTak
अपने स्पर्म डोनर पिता का नाम सर्च करने पर युवक को पता चला कि 15 सौतेले-भाई बहनों के साथ पिता ने एक पार्टी भी की थी.
अपने परिवार में अकेले बच्चे के रूप में रह रहे एक शख्स को अपनी डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में हैरान करने वाली जानकारी मिली. असल में एन्डी नबिल नाम के शख्स ने खुद की फैमिली हिस्ट्री जानने के लिए ऐन्सेस्ट्री डीएनए टेस्ट कराया था. रिपोर्ट में पता चला कि उनके करीब 30 सौतेले भाई-बहन हैं. (फोटोज साभार- TikTok/kingnabil69) अपने परिवार में अकेले बच्चे के रूप में रह रहे एक शख्स को अपनी डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में हैरान करने वाली जानकारी मिली. असल में एन्डी नबिल नाम के शख्स ने खुद की फैमिली हिस्ट्री जानने के लिए ऐन्सेस्ट्री डीएनए टेस्ट कराया था. रिपोर्ट में पता चला कि उनके करीब 30 सौतेले भाई-बहन हैं. (फोटोज साभार- TikTok/kingnabil69) टिकटॉक पर चल रहे एक ट्रेंड के दौरान लोग अपनी डीएनए टेस्ट के बारे में बता रहे थे. कई लोगों ने डीएनए टेस्ट से अपने परिवारिक इतिहास के बारे में नई जानकारी मिलने की बात कही. इसी दौरान एन्डी नबिल ने भी अपना वीडियो शेयर किया.More Related News













